लखनऊ (ब्यूरो)। हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित घोड़ा अस्पताल के पास उस दौरान हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग पानी की टंकी पर चढ़कर छलांग लगाने की धमकी देना लगा। उसके हाथ में एक बोतल थी, जिसमें पेट्रोल भरा हुआ था। मामले की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह बुजुर्ग को नीचे उतारा, जिसके बाद पुलिस और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।

2 घंटे तक चला ड्रामा

मामला गुरुवार का है। हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित घोड़ा अस्पताल के पास पानी की टंकी है। सुबह के वक्त यहां से जोर-जोर से किसी के चीखने की आवाज आने लगी। लोगों की नजर टंकी पर पड़ी तो एक बुजुर्ग व्यक्ति ऊपर चढ़ा हुआ था, जो जोर-जोर से चिल्लाकर बोल रहा था कि उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह जान दे देगा। पहले तो आसपास के लोगों ने व्यक्ति को नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम समेत स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे तक ड्रामा चलता रहा। जिसके बाद किसी तरह से व्यक्ति को नीचे उतारा गया।

78 हजार रुपये लिया था लोन

हुसैनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित जियाउल हक मूलरूप से मेरठ के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जमीन को गिरवी रखकर उन्होंने 78 हजार रुपये का लोन लिया था, जो वह जमा कर चुके हैं। आरोप है कि उन्हें लोन जमा करने के बाद भी लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। तहसीलदार और लेखपाल उसकी जमीन के कागजात नहीं दे रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित पहले भी इस तरह आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।