Gorakhpur : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी फर्स्ट इयर में एडमिशन 6 सितंबर को जारी रहेगा. यह जानकारी एचओडी प्रो. सीपीएम त्रिपाठी ने दी. उन्होंने बताया कि जनरल कैटेगरी में 96 ओबीसी 82 एससी में 76 या उससे अधिक नंबर पाने वाले कैंडिडेट्स का एडमिशन लिया जाएगा. कैंडिडेट्स जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ 32000 रुपए का बैंक ड्राफ्ट 'वित्त अधिकारी डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीÓ के फेवर में लेकर आएं. एडमिशन सीट रहने तक मेरिट के अकॉर्डिंग लिया जाएगा.


10 से होंगे एमए में एडमिशनवहीं एमए सोश्योलॉजी में एडमिशन 10 सितंबर से होंगे। एचओडी डॉ। कीर्ति पांडेय ने बताया कि अनरिजर्व्ड कैटेगरी की मेन लिस्ट डिपार्टमेंट के नोटिस बोर्ड पर चिपका दी गई है। एंट्रेंस में 102 या उससे ज्यादा नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन लिया जाएगा। दूसरी तरफ सिटी के मारवाड़ बिजनेस स्कूल में एमएससी कैमिस्ट्री फर्स्ट इयर में एडमिशन 6 सितंबर से होगा। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एडमिशन सीट खाली रहने तक डेली सुबह 11 से 3 बजे तक लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive