Gorakhpur : प्रदेश सरकार ने महिला पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के पुलिस को आदेश दिए हंै लेकिन गोरखपुर पुलिस महिलाओं से जुड़े मामले में कार्रवाई करने की जगह समझौते पर ज्यादा विश्वास करती हैं. गोला पुलिस ने यह कारगुजारी दिखाई. रेप की शिकायत लेकर थाने पहुंची एक महिला की रिपोर्ट दर्ज करने की जगह पुलिस ने समझौता करा उसे टरका दिया. न्याय की आस में महिला डीआईजी ऑफिस पहुंच गई. इसके बाद आनन फानन में महिला थाने ने कार्रवाई शुरु की.


थाने से टरका दिया गया गोला थाने में वह महिला कई बार शिकायत लेकर थाने गई लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई। महिला का आरोप था कि शादी का झांसा देकर एक युवक उसकी अस्मत से खेलता रहा। शादी न करने पर वह रेप की शिकायत लेकर गोला थाने पहुंची जहां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जगह समझौता कर उसे टरका दिया। गोला पुलिस का कहना है कि महिला शादीशुदा है और अपने पति को छोड़ दिया। एक अन्य युवक से उसके प्रेम संबंध हो गए थे। पहले पति ने विदाई के लिए कोर्ट से अपील भी की हैं।डीआईजी के निर्देश पर हुआ एक्शन
पीड़ित महिला मंडे को गुहार लगाने डीआईजी ऑफिस पहुंची। डीआईजी नवीन अरोरा ने महिला की शिकायत पर तत्काल महिला थाने कार्रवाई का निर्देश दिया। डीआईजी के आदेश पर महिला का बयान दर्ज किया गया और अब महिला पुलिस उसका मेडिकल टेस्ट कराने की भी तैयारी कर रही है। पीड़ित महिला के बयान की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी।

Posted By: Inextlive