Gorakhpur : एमएमएम इंजीनियरिंग कॉलेज में फ्राइडे को भी सीएम के वेलकम की तैयारी जोरों पर रही. एक तरफ जहां स्टेज तैयार करने के लिए मजदूर जी जान से जुटे रहे वहीं दूसरी ओर पंडाल का काम भी जारी रहा. 8 अक्टूबर को सूबे के मुखिया स्टूडेंट्स को लैपटॉप देंगे. सीएम की आमद को देखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज और उसके आसपास की सड़क पर मरम्मत का काम भी स्टार्ट हो गया.


इंजीनियरिंग कॉलेज में बनने वाले स्टेज का साइज 60 बाई 25 है, वहीं दूसरी ओर पूरे पंडाल का साइज 640 बाई 324 है। इसमें 12 हजार स्टूडेंट्स के बैठने की व्यवस्था की गई है। 8 अक्टूबर को सीएम अखिलेश यादव 50 स्टूडेंट्स को लैपटॉप देंगे, जबकि सिटी में कुल 36 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिए जाने हैं।

Posted By: Inextlive