सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में करीब 800 फरियादियों की समस्या सुनी गई. गुरु पूर्णिमा पर व्यस्त कार्यक्रम के चलते सीएम ने हिंदु सेवाश्रम में करीब 150 लोगों से खुद मिलकर उनकी समस्या सुनी और उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जबकि अन्य फरियादियों की समस्या सुनने के लिए लिए उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और मंदिर प्रबंधन के लोगों को निर्देशित किया.


गोरखपुर (ब्यूरो).हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में सबसे अधिक शिकायतें पुलिस और जमीनी विवाद की पहुंची। इस पर सीएम नाराज भी हुए। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को इसके लिए फटकार भी लगाई और सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम ने अधिकारियों से पूछा की अगर यहां लोकल स्तर पर जनसुनवाई और थाना-तहसील स्तर पर मामलों का निस्तारण किया जा रहा है तो आखिर इतनी भीड़ यहां कैसे पहुंच रही है। फरियादियों की भीड़ और सीएम की फटकार सुनते ही वहां मौजूद अधिकारियों के माथे पर पसीना आ गया। बच्चों को देख खुश हो गए सीएम
हालांकि इस बीच अपनी फरियाद लेकर पहुंची महिलाओं की गोद में बच्चों को देख सीएम योगी काफी खुश नजर आए। बच्चों को देखते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई और वे उन्हें खिलाने लगे। सीएम ने फरियाद सुनने के दौरान सीएम ने महिला की गोद में बैठे बच्चे को अपने हाथों से चॉकलेट भी खिलाई। इसके बाद वे मंदिर में चल रहे कार्यक्रम में शामिल होने चले गए।

Posted By: Inextlive