GORAKHPUR :डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में रिजल्ट और बाकी मांगों को लेकर चल रहा अनशन खत्म हो गया. एडीएम सिटी बीएन सिंह से लंबी बातचीत के बाद स्टूडेंट्स ने रिटेन आश्वासन पर ही अनशन खत्म करने की बात कही. रजिस्ट्रार एसके शुक्ला के आश्वासन के बाद स्टूडेंट्स ने आमरण अनशन खत्म कर दिया. मेयर सत्या पांडेय ने स्टूडेंट्स को जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया. इस दौरान यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर ओपी पांडेय डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर रजनीकांत पांडेय भी मौजूद रहे.


10 मांगों को लेकर कर रहे थे अनशनपिछले तीन दिनों से स्टूडेंट्स 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन पर थे। इसमें सबसे पहली मांग जल्द से जल्द रिजल्ट डिक्लेयर करने को लेकर थी, इसके साथ ही आरटीआई का निस्तारण, स्कॉलरशिप फॉर्म की डेट एक्सटेंड कराने के साथ ही यूनिवर्सिटी में टोल फ्री नंबर की व्यवस्था, ऑनलाइन के साथ ऑफ लाइन एग्जामिनेशन फॉर्म, पीने के लिए साफ पानी, टॉयलेट को साफ-सुथरा और दुरुस्त कराने, लाइब्रेरी में बुक्स की व्यवस्था, अनशनकारियों को राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन देने की इजाजत और हॉस्टलर्स से एफआईआर हटाने की मांग भी शामिल है।

Posted By: Inextlive