'जमीन निगल गई या आसमान खा गया...' यह मुहावरा उत्तर प्रदेश के मोस्ट वाटेंड अपराधियों पर एक दम सटीक बैठता है. वर्तमान समय में गोरखपुऱ के राघवेंद्र यादव समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों के 28 खूंखार पराधी मोस्ट वाटेंड लिस्ट में शामिल हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जिनपर 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का इनाम है। अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस, एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीमें भी लगी हैं लेकिन किसी भी टीम को कामयाबी नहीं मिल पा रही है। आइए जानते हैं, प्रेजेंट टाइम में कौन-कौन अपराधी प्रदेश के मोस्ट वाटेंड लिस्ट में शामिल है, पुलिस उन्हें ढूंढने के लिए क्या कर रही है। जानिए कौन है गोरखपुर का राघवेन्द्रगोरखपुर जोन का सबसे बड़ा इनामी अपराधी राघवेन्द्र यादव झंगहा थाना क्षेत्र के सुगहा का रहने वाला है। राघवेन्द्र ने सुगहा में ही चार हत्याएं की हैं। साल 2016 में 7 जनवरी के दिन चाचा भतीजा बलवंत और उनके भतीजे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की थी। इसके बाद वह फरार हो गया। फरारी में ही की दो और हत्या


चाचा भतीजे की हत्या के बाद केस कोर्ट में चलने लगा। इस मुकदमे की पैरवी कर रहे रिटायर्ड दरोगा और उनके छोटे बेटे की भी फरारी के दौरान ही राघवेन्द्र यादव ने साल 2018 में गोलियों से भूनकर हत्या कर डाली। इसके बाद से ही राघवेन्ंद्र पर इनाम बढ़ता गया, लेकिन उसकी गिरफ्तारी आज तक नहीं हो पाई है। वर्तमान समय में राघवेन्द्र यादव पर 2.5 लाख रुपए का इनाम है। खाकी के साए में जी रहा परिवार

ये बता दें कि चार हत्याओं का खौफ आज भी झंगहा एरिया के सुगहा में देखने को मिलता है। यहां पीडि़त परिवार जिन्होंने घर के 4 सदस्यों को खो दिया। वह लोग आज भी डर के साए में जीते हैं। घर पर हमेशा पुलिस का पहरा रहता है। तीन पुलिस 24 घंटे यहां सुरक्षा में लगे रहते हैं। साथ ही डेली एसएचओ और चौकी इंचार्ज भी वहां जाकर परिवार से मिलते हैं। झंगहा एसएचओ ने बताया कि राघवेन्द्र का पूरा घर गिर चुका है, वहां कोई नहीं रहता है। उसकी तलाश में पुलिस लगी है। मोस्ट वाटेंड अपराधी और इनामअपराधी इनाम विनोद कुमार (बुलंदशहर) 50,000 सलीम मुख्तार शेख (लखनऊ) 50,000संजीव नाला (मुजफ्फरनगर) 50,000सुधीर महाकर सिंह (सहारनपुर) 50,000

रामनरेश ठाकुर (आगरा) 50,000विश्वास नेपाली (वाराणसी) 50,000सुनील यादव (वाराणसी) 50,000अजीम अहमद (वाराणसी) 50,000शाहबुद्दीन (गाजीपुर) 2,00000मनीष सिंह (वाराणसी) 50,000अताउरहमान (वाराणसी) 2,00000बहर उर्फ बहरूद्दीन (कौशांबी) 50,000पिंटू उर्फ रूद्रेश उपाध्याय 50,000आफताब आलम (प्रयागराज) 50,000शिवा बिंद (गाजीपुर) 50,000
हरिश (मुजफ्फरनगर) 2,00000सुमित (मुरादाबाद) 2,00000बदन सिंह बद्दो (मेरठ) 50,000मनीष सिंह सोनू (वाराणसी) 2,00000राघवेन्द्र यादव (गोरखपुर) 2,50,000दिप्ती बहल (गाजियाबाद) 5,00000भूदेव (बुलंदशहर) 5,00000राशिद नसीम (डालीबाग लखनऊ) 5,00000राम चरण भूरा (बारबंकी) 3,00000दिनेश कुमार सिंह (रायबरेली) 1,50000अरमान (प्रयागराज) 5,00000
गुड्डू मुस्लिम (प्रयागराज) 5,00000शाबिर (प्रयागराज) 5,00000राघवेन्द्र यादव को पकडऩे के लिए सारी एजेंसियां लगी हुई हैं। इसको लेकर डीजी स्तर पर मीटिंग भी होती रहती है। प्रदेश के हर थाने में राघवेन्द्र का रिकार्ड और फोटो है। कहीं भी दिखेगा तो पकड़ा जाएगा। मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नार्थ

Posted By: Inextlive