Gorakhpur : कल से स्टार्ट हो रही आल इंडिया रेलवे वॉलीबाल चैंपियनशिप में नेशनल ही नहीं इंटरनेशनल प्लेयर्स भी अपना दम दिखाएंगे तो अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी भी शहर में होंगे. सिटी के पसंदीदा गेम वॉलीबाल का रोमांच होगा तो खिलाडिय़ों के हर शॉट पर हजारों फैंस तालियां बजाएंगे. 15 साल बाद एनई रेलवे एक बार फिर इंटर रेलवे वॉलीबाल चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है. कॉम्पटीशन 9 से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा और सभी मैच सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में खेले जाएंगे. जिसमें मेजबान एनई रेलवे के अलावा रेलवे की 18 टीमें पार्टिसिपेट करेंगी.


9 को इनॉगरेशन, 14 को होगा फाइनलसैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में थर्सडे को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए नरसा (एनई रेलवे स्पोट्र्स एसोसिएशन) के प्रेसिडेंट आरवी सिंह, एनई रेलवे के सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह, स्पोट्र्स ऑफिसर प्रेम माया ने बताया कि 14 नवंबर को पहले हार्ड लाइनर मैच फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल के चीफ गेस्ट एनई रेलवे के जीएम केके अटल होंगे। चैैंपियनशिप में तीन अर्जुन अवार्डी प्लेयर्स श्री कपिल, रविकांत रेड्डी और रमन्ना भी शिरकत करेंगे। ये टीमें करेंगी पार्टिसिपेट-साउथ सेंट्रल रेलवे-साउथ वेस्टर्न रेलवे-सदर्न रेलवे-आईसीएफ-वेस्टर्न रेलवे-ईस्टर्न रेलवे-साउथ ईस्टर्न रेलवे-ईस्ट सेंट्रल रेलवे-ईसीओ रेलवे-सेंट्रल रेलवे-एनएफ रेलवे-नार्थ सेंट्रल रेलवे-नार्थ वेस्टर्न रेलवे-नादर्न रेलवे-वेस्ट सेंट्रल रेलवे-रेलवे बोर्ड-डीएलडब्ल्यू-कोंकण रेलवे-एनई रेलवे

Posted By: Inextlive