हल्की बारिश से गोरखपुर का मौसम खुशनुमा हो गया है. आलम यह है कि रामगढ़ताल किनारे लोग शाम के समय मौसम का आनंद लेते दिखे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।भले ही मौसम का मिजाज देर से ही बदला हुआ नजर या, लेकिन बारिश और ठंड हवा ने लोगों को खुशनुमा बना दिया है। बारिश की संभावनाओं के बीच जब गुरुवार को बादल छाए तो लोगों ने इसका जमकर मस्ती की। दोपहर बाद से सिटी व आसपास एरिया में बूंदा-बांदी के साथ बारिश भी हुई। गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को गोरखपुर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।उमस भरी गर्मी से मिली राहत


वहीं, मौसम बदलने से ठंडी हवा भी चली। इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत मिल गई। रात में मौसम खुशनुमा हुआ तो लोग सड़कों पर घूमते दिखाई दिए। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी अगले चार दिन तक मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है। दरअसल, मौसम विभाग ने गोरखपुर में तीन दिन पहले ही मानसून की दस्तक का दावा किया था, लेकिन बारिश नहीं होने से लोगों में मायूसी थी। इस दौरान बादल तो छाए पर बरसे नहीं। बुधवार को भी सुबह से ही तीखी धूप के चलते लोग गर्मी व उमस से परेशान रहे।टेंप्रेचर में आई गिरावट

दिन में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

Posted By: Inextlive