गर्मी से बेचैन लोगों को मंगलवार की हल्की वर्षा ने बड़ी राहत दी है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. मौसम विशेषज्ञ ने पूर्वानुमान जताया है कि बुधवार से अगले तीन दिन तक जिले में अच्छी वर्षा के आसार हैं. इससे रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. गुरुवार से तापमान में और गिरावट आएगी.

गोरखपुर (ब्यूरो)। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पाण्डेय ने बताया कि वर्षा की वायुमंडलीय परिस्थितियां तैयार हो चुकी हैं। वर्षा का सिलसिला शुरू हो चुका है। मंगलवार को हल्की वर्षा हुई है। मंगलवार को जिले में 1.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इसके चलते दिन का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार से शुक्रवार को झमाझम वर्षा के आसार जताए जा रहे हैं। इससे तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट आ सकती है।

जून का औसत अधिकतम तापमान- 36.7
जून का औसत न्यूनतम तापमान- 26.1
तापमान डिग्री सेल्सियस में
जून की औसत वर्षा- 185.5 मिलीमीटर

कुशीनगर में हुई सर्वाधिक वर्षा (सोमवार सुबह 8.30 से मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक)
गोरखपुर- 1.1 मिलीमीटर
महराजगंज- 4.2 मिलीमीटर
देवरिया- 5.5 मिलीमीटर
कुशीनगर- 13.5 मिलीमीटर
संतकबीरनगर- 0.7 मिलीमीटर
सिद्धार्थनगर- 3.5 मिलीमीटर

Posted By: Inextlive