'जो हमारे साथ खड़ा होगा. वही बलिया में बड़ा होगा वरना मुर्दा पड़ा होगा...Ó मिर्जापुर वेब सीरीज के इस डायलॉग पर गोरखपुर के एक युवक की रील खूब वायरल हुई. हैरान कर देने वाली बात ये है कि रील बनाने और अधिक लाइक कमेंट पाने के चक्कर में युवा अपने साथ ही पब्लिक की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं, कम उम्र में ही कानून तोडऩे की वजह से रियल में गुनहगार भी बन जा रहे हैं। पुलिस बाकायदा केस दर्ज कर उन्हें सजा भी दे रही है। रील बनाने के चक्कर में चली गई जानये कोई पहला वीडियो नहीं है। इस तरह के ना जाने कितने वीडियो रील पर मिल जाएंगे। गोरखपुर में रील बनाने को क्रेज तेजी से बढ़ा है। रील बनाने में लड़कों के साथ ही लड़कियां भी कहीं आगे हैं। रील बनाने के चक्कर में कई शहरों में युवाओं की जान भी जा चुकी है। आए दिन किसी न किसी शहर में ऐसी मौतें होती रहती हैं। इसके बाद भी यंगस्टर लाइक, कमेंट और व्यूज बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करते हैं। रामगढ़ताल एरिया में करते हैं स्टंट


यंगस्टर्स में रील बनाने के लिए सबसे पसंदीदा जगह इस समय रामगढ़ताल है। यहां पर डेली आपको युवा रील बनाते हुए दिख जाएंगे। इसके साथ ही तारामंडल इलाके में ही प्रेक्षागृह रोड पर ढेर सारे युवा एक साथ जुटकर बाइक स्टंट कर रील बनाते हैं। कई बार पुलिस के पहुंचने पर ये भाग भी जाते हैं। चलती गाड़ी पर बनाई रील, पुलिस ने किया अरेस्ट

गोरखनाथ एरिया के वार्ड नंबर 65 के बदरीनाथ साहनी का बेटा श्याम साहनी हंटर जैसी दिखने वाली थार गाड़ी से चलता है। ये कभी असलहों के साथ तो कभी नेपाल की पहाडिय़ों पर जाकर रील बनाता रहता है श्याम ने एक रील जिसमे वो नकहा ओवरब्रिज पर चलती गाड़ी के बोनट पर लेटकर मिर्जापुर वेब सीरिज का डायलॉग मार रहा है। ये रील ओवरब्रिज पर आते जाते लोगों के बीच बनाई गई है। रील वायरल होने के बाद इसकी शिकायत पुलिस के पास पहुंची, जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने श्याम पर 188/ 336 धारा में मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया। बाइक स्टंट में अरेस्ट हुआ युवकनौका विहार में रेसर बाइक से स्टंट करने वाले रामजानकी नगर के इल्ताफ का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद बीती 4 जनवरी को रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर स्टंट करने वाले इल्ताफ की तलाश की। तब वो पकड़ में आया। पुलिस ने बताया कि ये युवक रील बनाने के चक्कर में नौका विहार के आस-पास स्टंट करता है। धारा 188 में दर्ज होता है केस

धारा 188 के अंतर्गत 6 माह की सजा हो सकती है। साथ ही एक हजार रुपए का जुर्माना भी लग सकता है। नौका विहार में स्टंट करने वाली जगहों को प्वाइंट आउट कर लिया गया है। यहां पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। अभी दो युवकों पर कार्रवाई भी हुई है। पब्लिक प्लेस पर ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive