GORAKHPUR : रिसर्च हर फील्ड में एक ऐसा इंपॉर्टेंट पहलू है जो किसी भी स्ट्रीम को आगे बढ़ाने के लिए न सिर्फ जरूरी है बल्कि यह हेल्थ और एन्वायरमेंट रिलेटेड इशु को सुलझाने में इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं. इसलिए कैमिस्ट्री के टीचर्स इस बात पर ध्यान दें कि कैमिकल एजूकेशन में जो नई इंफॉर्मेशन सामने आती है उन्हें इनक्लूड कर स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दें. जिससे इंडियन यूनिवर्सिटी की दशा में सुधार आ सके क्योंकि वर्तमान संदर्भ में इंडियन यूनिवर्सिटीज की गिरती हुई स्थिति को उबारने के लिए यह स्टेप उठाने ही पड़ेंगे. यह बातें राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. एके बक्शी ने कहीं. वह डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट की ओर से ऑर्गेनाइज नेशनल सेमिनार में करंट ट्रेंड इन कैमिकल एजूकेशन पर लेक्चर दे रहे थे.


सेमिनार में जुटे देश के दिग्गजयूनिवर्सिटी के कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट द्वारा ऑर्गेनाइज इस सेमिनार में देश के दिग्गज साइंटिस्ट इकट्ठा हुए। इसमें डीयू के प्रो। आर के शर्मा, जयपुर यूनिवर्सिटी के प्रो। आरएन प्रसाद और प्रो। अनिरुद्ध सिंह के नाम शामिल हैं। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो। एसके सेन गुप्ता ने सभी गेस्ट का वेलकम किया। लेट प्रोफेसर सतीश चंद्र त्रिपाठी की याद में ऑर्गेनाइज इस सेमिनार की अध्यक्षता डीडीयू के वीसी ने की। इस दौरान प्रो। सतीश चंद्र त्रिपाठी मेमोरियल बुक का भी लाकार्पण किया गया। वहीं प्रो। एसएस दास, प्रोएनबी सिंह और सागर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। एनएस गजभिये की बुक फिजिकल कैमिस्ट्री का भी लोकार्पण किया गया। स्पेशल गेस्ट के तौर पर डीन साइंस प्रो। एचएस शुक्ल मौजूद रहे। प्रो। ओपी पांडेय ने गेस्ट और विशेषज्ञों के प्रति आभार व्यक्त किया। 40 रिसर्च वर्क पर बनाए पोस्टर
एकेडमिक सेशंस की क्लोजिंग के बाद सेमिनार के लास्ट सेशन में पोस्टर प्रेजेंटेशन किया गया। इसमें डिपार्टमेंट के 40 रिसर्च स्कॉलर्स ने अपने-अपने रिसर्च वक्र्स को पोस्टर के माध्यम से प्रेजेंट किया। इन सभी पोस्टर्स पर सीरियस डिस्कशन हुआ, जिसके बाद इनमें से तीन पोस्ट को प्रो। एससी त्रिपाठी मेमोरियल प्राइज से नवाजा गया। एकेडमिक सेशन का संचालन डॉ। एसके सेन गुप्ता ने किया। ओपनिंग सेशन में प्रो। सीपीएम त्रिपाठी, डॉ। उमेश नाथ त्रिपाठी, डॉ। रघुपति मणि, प्रो। एमएल श्रीवास्तव, प्रो। पीपी उपाध्याय समेत रिसर्च स्कॉलर्स, टीचर्स, कर्मचारी और स्टूडेंट्स मौजूद थे।

Posted By: Inextlive