Gorakhpur : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में खेल है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बढ़ रहे रिजल्ट के केसेज को देखते हुए यूनिवर्सिटी के डिक्लेयर्ड रिजल्ट वेबसाइट से गायब हो गए हैं. जब स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर सर्च कर रहे हैं तो 'इनवैलिड कॉलम नेम रोल नंबर' मैसेज दे रहा है. स्टूडेंट्स का मानना है कि यह यूनिवर्सिटी ने खुद करवाया है जिससे कि स्टूडेंट्स को रिजल्ट न मिल सके और यूनिवर्सिटी का काम चलता रहे. एक तरफ जहां स्टूडेंट्स रिजल्ट को लेकर परेशान हैं वहीं बाद में डिक्लेयर हुए रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मौजूद न होने की वजह से उसकी प्रिंट आउट भी स्टूडेंट्स को नहीं मिल पा रहा है. इससे पास हुए स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने में प्रॉब्लम हो रही है वहीं फेल हुए स्टूडेंट्स को समझ में नहीं आ रहा है कि उनका रिजल्ट किस सब्जेक्ट में खराब हुआ है.


तीन दिनों से रिजल्ट गायबडीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पिछले 5 दिनों से स्टूडेंट्स रिजल्ट को लेकर स्ट्राइक पर हैं। इस दौरान उनकी बातें सुनने वाला कोई भी नहीं है। प्रॉब्लम को सुनने के बजाए यूनिवर्सिटी ने इस प्रॉब्लम को टालने के लिए वेबसाइट से रिजल्ट ही गायब कर दिए हैं। एमए फस्र्ट इयर के स्टूडेंट्स अभिषेक ने बताया कि पिछले तीन दिनों से रिजल्ट वेबसाइट पर शो नहीं कर रहा है और बार-बार कोई एरर मैसेज दे रहा है। इससे स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट नहीं निकाल पा रहे हैं, जिसकी वजह से उनके रिजल्ट की एक्चुअल पोजीशन उन्हें पता नहीं चल पा रही है। जारी है विरोध
रिजल्ट में आई भारी गड़बड़ी को लेकर स्टूडेंट्स का विरोध फ्राइडे को भी जारी रहा। मार्निंग में मौके का मुआयना करने पहुंचे एसपी सिटी ने स्टूडेंट्स को हटाने की कोशिश की, लेकिन स्टूडेंट्स हटने को तैयार नहीं हुए। उसके बाद एसपी सिटी को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। वहीं पूरा दिन विरोध में शामिल स्टूडेंट्स से मिलने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। स्टूडेंट्स भी जिद पर अड़े हुए हैं कि जबतक उनकी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होती और रीइवैल्युएशन नहीं कराया जाता, तबतक वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। प्रोटेस्ट में दिन ब दिन नए कॉलेजेज और स्टूडेंट्स की तादाद बढ़ रही है।

Posted By: Inextlive