शहर में 543 डग्गामार वाहन धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं. पिछले दिनो परिवहन निगम के आरएम पीके तिवारी को डग्गामार बस से कुचलने की कोशिश की गई थी. इसके बाद दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से डग्गामार वाहनों के खिलाफ लगातार खबर प्रकाशित की. नतीजा यह रहा कि आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने खबर को संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग के जिम्मेदारों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार को परिवहन विभाग की टीम ने रेलवे बस स्टेशन रेलवे स्टेशन व पैडलेगंज में अभियान चलाकर 12 डग्गामार बसों का चालान किया है.


गोरखपुर (ब्यूरो).16 सितंबर को आरएम के ऊपर बस चढ़ाने की कोशिश करने वाले आरोपी डग्गमार बस चालक पर केस दर्ज कर उसे पकड़ जेल भेज दिया। इस घटना के बाद परिवहन निगम के जिम्मेदार डरे हुए थे। उन्होंने आरअीओ से रेलवे बस स्टेशन के आसपास से अवैध रूप से संचालित हो रहे डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चला कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद आरटीओ की टीम जगी और शनिवार को डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाया। इसमें 12 बसों के साथ ही चार टैक्सी और एक ऑटो का चालान किया गया।

Posted By: Inextlive