GORAKHPUR : चोरी की गाड़ी रखने के आरोप में घिरे सहजनवां एसओ संजय राय विवादों से पुराना नाता है. उनके खिलाफ रंगदारी मांगने और चोरी की कार रखने के मामले में कैंट थाने में नामजद केस दर्ज हैं लेकिन अभी तक डिपार्टमेंटल कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं दरोगा के खिलाफ दर्ज केस की इनवेस्टिगेशन भी कैंट थाने से ट्रांसफर हो गई है. चर्चा है कि मामले की जांच हुई तो मुंबई से संचालित एक बड़े गैंग का नेक्सस सामने आ सकता है.


विवादित मकान खरीदने की भी चर्चादरोगा संजय राय के खिलाफ चोरी की गाड़ी रखने के आरोप के साथ-साथ शाहपुर में एक विवादित मकान खरीदने की भी चर्चा है। चर्चा है कि लाखों रुपए कीमत के मकान खरीदने में भी दरोगा का सहयोग आरोपी मनीष ने दिया था। संजय राय पर जनपद में ट्रांसफर होने के साथ ही एक सेक्स स्कैंडल में शामिल होने का आरोप लगा था। हालांकि शिनाख्त परेड के बाद दरोगा को क्लीन चिट मिल गई थी। इससे पूर्व एसओजी में रहते हुए चोरी के वाहन का यूज करने का भी आरोप लगा था। चोरी के आरोपी दरोगा को बचाने का प्रयास भी शुरू हो गया है। केस दर्ज होने के बाद भी डिपार्टमेंट ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है।

Posted By: Inextlive