- खनन रोकने पहुंचे दो सिपाहियों की जमकर पिटाई, असलहा छीनने का किया प्रयास

- पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को किया गिरफ्तार

GOLA BAZAR: गोला क्षेत्र के डडिया गांव के पास सरयू नदी से बालू खनन करने से रोकने पर खनन माफियाओं ने शनिवार की रात दो सिपाहियों की जमकर धुनाई कर दी। उनका असलहा और रुपए छीनने की भी कोशिश की। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को बारानगर गांव के पूर्व प्रधान समेत छह लोगों पर केस दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गश्त पर निकले थे सिपाही

शनिवार की रात में थाने के सिपाही वेद प्रकाश मिश्रा और दिनेश यादव गश्त पर निकले थे। डडिया गांव के पास सरयू नदी से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली को रोका और चालक से कागजात दिखाने के लिए कहा तो चालक ने मालिक को बुलाने की बात कही। उसके फोन करने पर बारानगर के पूर्व प्रधान सुरेश सिंह, कृष्णानंद सिंह, छोटू सिंह, अरविंद सिंह, करुणपति सिंह पहुंच गए और चालक सुशील के साथ मिलकर दोनों सिपाहियों की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस वालों का असलहा और रुपए छीनने की भी कोशिश की। काफी कोशिश के बाद सिपाहियों को छोड़ा। इसके बाद बाकी लोग चले गए और चालक ट्रैक्टर लेकर जाने लगा। सिपाहियों ने थाने पर सूचना दी तो मौके पर पहुंची फोर्स ने ट्रैक्टर ट्राली और एक बाइक जब्त कर थाने लाई। इसी के साथ चालक सुशील को गिरफ्तार कर लिया।

Posted By: Inextlive