GORAKHPUR : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर मंडे को शुरू हुई बैंक्स की हड़ताल ट्यूज्डे को भी जारी रही. हड़ताल के दूसरे दिन करोड़ों रुपए का टर्नओवर प्रभावित हुआ वहीं पैसा निकालने के लिए पब्लिक एक एटीएम से दूसरे एटीएम दौड़ती रही लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी. प्रदर्शन के दौरान बैंककर्मियों ने कहा कि यदि वेतन समझौता बैंकों में तत्काल प्रभावी नहीं किया गया तो बैंकिग उद्योग से जुड़े 10 लाख कर्मी आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार का विरोध करेंगे.


एटीएम ने नहीं दिया साथबैंककर्मियों के इस हड़ताल से पब्लिक हलकान रही। हालांकि मंडे को हड़ताल की घोषणा के कारण एक दिन पहले ही एटीएम फुल कर दिए गए थे, लेकिन वो नाकाफी साबित हुआ। मंडे शाम तक ही अधिकांश एटीएम खाली हो गए। मैरेज सीजन होने के कारण ट्यूज्डे को पब्लिक पैसा के लिए एटीएम का चक्कर लगाती रही, लेकिन एटीएम में पैसा न होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Posted By: Inextlive