-चाइना से नहीं आ रहे सामान

-चाइनीज सामान खराब होने के बाद बनवाने में आने लगी दिक्कत

-हजारों मोबाइल, टीवी हो गए बेकार

GORAKHPUR: सुदंर बनावट सस्ता माल देखकर गोरखपुराइट्स ने मोबाइल, टीवी, लैपटॉप चाइनीज तो खरीद लिए। लेकिन अब जब दोनों देशों के रिश्तों में खठस पड़ी तो पब्लिक की परेशानी बढ़नी तय है। गोरखपुर में हजारों मोबाइल, टीवी और लैपटॉप इस कारण बेकार हो गए, क्योंकि चाइना से इस समय उनके पुर्जे आने बंद हो गए। छोटे-छोटे सामान के अभाव में खराब मोबाइल, टीवी और लैपटॉप रिपेयर नहीं हो पा रहे हैं। वहीं मार्केट में कहीं सामान मिल भी रहे हैं तो उसके रेट कई गुने बढ़ाकर वसूले जा रहे हैं। इससे अब सिटी के दुकानदारों भी पुराने चाइनीज सामान को रिपेयर करने से बच रहे हैं या सीधे कस्टमर से मना कर दे रहे हैं।

नहीं बना रहे पुराने सामान

मोबाइल सर्विस सेंटर के ओनर गौरव मौर्या ने बताया कि डेली करीब दो दर्जन से अधिक मोबाइल और लैपटॉप लेकर लोग बनवाने के लिए आते हैं। चाइनीज कंपनी देखते ही मन कर देता हूं। चाइना से माल आ नहीं रहा है और जहां मिल भी रहा है वहां कई गुना रेट मांगा जा रहा है। कुछ यही कहना दुकानदार राजेन्द्र का भी था। राजेन्द्र ने बताया कि हजारों चाइनीज इलेक्ट्रानिक सामान अब दोबारा रिपेयर करने में पुर्जे की वजह से प्रॉब्लम हो रही है।

Posted By: Inextlive