Gorakhpur : अभयनंदन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए कम स्कोरिंग मैच को शुक्ला स्पोट्र्स एकेडमी ने 3 विकेट से जीत लिया. गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में वेंस्डे को रावत चैंपियन और शुक्ला स्पोट्र्स एकेडमी के बीच खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए रावत चैंपियन की पूरी टीम महज 67 रन के स्कोर पर ही सिमट गई.


नहीं काम आई सकलैन की मेहनत
अभयनंदन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर वेंस्डे को टॉस जीत कर रावत चैंपियन टीम ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। मगर शुक्ला स्पोट्र्स एकेडमी के राधेकिशन शुक्ला की घातक गेंदबाजी (5 विकेट) के सामने एक भी बैट्समैन टिक कर नहीं खेल सका। इससे पूरी टीम 22 ओवर में महज 67 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। टीम की ओर से सबसे अधिक सुल्तान ने 15 और नागेंद्र ने 13 रन बनाए। टीम का अन्य कोई मेंबर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। जवाब में बैटिंग करने उतरी शुक्ला स्पोट्र्स की भी स्टार्टिंग अच्छी नहीं रही और 39 रन के स्कोर पर टीम के 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। मगर दीपक (16 रन) और जनार्दन (12 रन) ने संभल कर खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। इससे शुक्ला स्पोट्र्स एकेडमी ने रावत चैंपियन को 3 विकेट से हरा दिया। रावत चैंपियन की ओर से सकलैन ने पांच और शिवेंद्र ने दो खिलाडिय़ों को अपना शिकार बनाया।

Posted By: Inextlive