कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है. यही वजह है कि 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 188 मरीज मिले हैं. जबकि राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 234 रही. संक्रमित मरीजों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही. सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक जो संक्रमित मिले हैैं उनमें पांच डॉक्टर एसपी क्राइम समेत बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के कई छात्र शामिल हैं. इन सबके बीच एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2081 पहुंच गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बता दें, गोरखपुर में कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जो नए केसेज सामने आ रहे हैैं। उनमें बीआरडी मेडिकल कॉलेज के तीन, एक रेलवे और एक प्राइवेट हास्पिटल के डॉक्टर की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। इनके अलावा एसपी क्राइम के साथ उनके परिवार के दो लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में मुंडेरा बाजार का रहना वाला आठ साल का मासूम, पीपीगंज का 11 साल का बालक, एयरफोर्स स्टेशन पर एक आठ साल का मासूम, कूड़ाघाट का एक साल का मासूम भी शामिल हैं। वहीं, तारामंडल में एक ही परिवार के तीन लोग, मोहद्दीपुर में एक ही परिवार के चार लोग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में छह एमबीबीएस के छात्र, एयरफोर्स में तीन, राप्ती नगर में एक ही परिवार के चार लोग, रेलवे कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन लोग, रेलवे स्टेशन पर दो यात्री और एम्स में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक जिले में 64,648 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 61,715 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 852 की मौत हो चुकी है। उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।


संक्रमित किशोर की मौत की वजह बना डेल्टा वैरिएंट

एचआईवी पीडि़त देवरिया के 15 वर्षीय किशोर की मौत की वजह कोरोना का डेल्टा वैरिएंट था। जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच में इसका खुलासा हुआ है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी के एचओडी डॉ। अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले साल 12 दिसंबर को किशोर का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई है। रिपोर्ट में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दो देवरिया एक गोरखपुर और एक कुशीनगर के रहने वाले मरीजों का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है।

Posted By: Inextlive