कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से की जा रही अपील टीनेजर्स के पेरेंट्स को रास नहीं आ रही है. यही वजह है कि बार-बार अवेयर करने के बाद भी 31 जनवरी तक गोरखपुर के महज 181152 लाख बच्चों को ही कोरोना रोधी सुरक्षा कवच की पहली खुराक दी जा सकी है. जबकि कुल 311465 बच्चों को टीका लगना है.


गोरखपुर (अमरेंद्र पांडेय): हेल्थ डिपार्टमेंट ने पहली खुराक ले चुके टीनेजर्स के पेरेंट्स से अपील की है कि 3 जनवरी को पहली खुराक ले चुके बच्चे को दूसरी खुराक के लिए अपने नजदीकी बूथ पर जरूर भेजें, क्योंकि सेकेंड डोज के लिए 28 दिन पूरे हो चुके हैं। टॉप पर गाजीपुर, 31वें नंबर पर गोरखपुर


3 जनवरी से 15-17 वर्ष तक के टीनेजर्स का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। शुरुआती दिनों में तेजी के साथ पेरेंट्स अपने बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए बूथों तक पहुंच रहे हैैं, लेकिन इन दिनों बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए पेरेंट्स इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहे हैं। यही वजह है कि गोरखपुर यूपी के अन्य जिलों से काफी पीछे है। गोरखपुर 31 नंबर पर है। जबकि सबसे ज्यादा टीनेजर्स को पहली खुराक गाजीपुर जिले में दी गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक गाजीपुर में 2,53,910 बच्चों में 2,62,628 बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है। इस प्रकार कुल 103.43 परसेंट वैक्सीनेशन हो चुका है। वहीं गोरखपुर के टीनेजर्स को महज 58.16 प्रतिशत ही पहली डोज दी जा सकी है। जबकि 3,11,465 टीनेजर्स में 1,30,313 बच्चों को अभी भी कोरोना की पहली डोज देनी है।पेरेंट्स बच्चों का जरूर लगवाएं टीका

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एएन प्रसाद ने बताया कि कोरोना के केसेज में कमी आई है। जो बच्चे 15-17 वर्ष तक के हैैं। उनके पेरेंट्स से अपील है कि वह अपने बच्चों को टीका अवश्य लगवा लें। क्योंकि कोरोना रोधी टीका ही हमारा बचाव है। कोरोना टीका के लिए स्कूलों में कैंप लगाए जा चुके हैं। स्कूल खुलने के बाद फिर से टीके लगाए जाएंगे। कोविन एप्प पर आसानी से स्लॉट बुक करा कर वैक्सीन की डोज ले सकते हैं। 15 से 17 वर्ष तक के टीनेजर्स सिटी - टारगेट - फस्र्ट डोज - सेकेंड डोज ---- फस्र्ट डोज परसेंटेज वाराणसी - 2,57,879 - 2,09,418 - 381 ------ 81.21 लखनऊ - 3,21,912 - 2,43,140 - 615 ------- 75.53 बरेली - 3,11,989- 1,99,873- 356 --------- 64.06 आगरा - 3,09,916 - 1,88,210 - 147 ------- 60.70 गोरखपुर - 3,11,465- 1,81,152 -547 -------- 58.16मेरठ - 2,41,526 - 1,22,052 - 485 --------- 50.53कानपुर नगर - 3,21311- 1,62,164 - 48 ------- 50.47 प्रयागराज - 4,17,616 - 2,31,493 - 185 ------ 55.43 मुरादाबाद - 2,17579 -- 1,91021 -- 99 ------ 50.15

15-17 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण का प्रतिशत बेहद कम है। बार-बार पेरेंट्स से अपील की जा रही है कि वह अपने बच्चों का टीकाकरण करवाएं। पहली डोज में ही हम पीछे हैैं। सभी को हर हाल में वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर

Posted By: Inextlive