गोरखपुर में स्ट्रीट डॉग्स का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना करीब 126 लोगों को काट रहे हैं. यह हम नहीं कह रहे. बल्कि हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर लगाए गए एआरवी इंजेक्शन के ग्राफ से यह बात सामने आई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।जिले में सिटी से लेकर रूरल एरिया तक जुलाई में 17 दिन में 2152 लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया। अब तो हालत यह हो गई कि लोग रात में सड़क पर निकलने से डरने लगे हैं। रात में ये डॉग्स लोगों को देखकर ही दौड़ा ले रहे हैं। नगर निगम प्रशासन फिलहाल अभी कोई निर्णय नहीं कर सका है कि बेकाबू हालत को कैसे काबू किया जाए। रात में घर जाना मुश्किल देर रात तक काम करने वाले लोग जब घरों को जा रहे होते हैं तो आवारा कुत्ते उन्हें दौड़ा लेते हैं। कई ने बाइक से घर जाना छोड़ दिया है। वह या तो कार से आ रहे हैं या फिर किसी की कार से घर जा रहे हैं। जिला अस्पताल में एआरवी के लिए भीड़


जिला अस्पताल में भीड़ और उसका रजिस्टर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में स्ट्रीट डॉग्स के काटने के क्या आंकड़े हैं। जिला अस्पताल में रोजाना बच्चे, यूथ, महिलाएं, बुजुर्ग एआरवी लगवाने के लिए आ रहे हैं। पीडि़तों ने बताया कि खूंखार कुत्ते झपट्टा मार कर हमला कर रहे हैं। ऐसे कर सकते हैं बचाव

कुत्तों को देखकर भागे नहीं : आवारा कुत्ते से भागना उसे शिकार के लिए आमंत्रित कर सकता है। ऐसा करने के बजाए कुत्ते पर नजर रखते हुए धीरे-धीरे और शांति से दूर जाने की कोशिश करें। आंखों के सीधे संपर्क से बचें : आपका सामना किसी आवारा कुत्ते से होता है तो उसके साथ सीधे नजरें मिलाने से बचें, क्योकि इसे वे खतरे के रूप में देख सकते है। ऐसा करने के बजाय शांत रहें और सामान्य दिखने वाले शारीरिक मुद्रा को बनाए रखने का प्रयास करें। उचित दूरी बनाए रखें : आवारा कुत्तों से उचित दूरी बनाए रखें। खासकर अगर वे डरे हुए, आक्रामक या सुरक्षात्मक दिखाई देते हैं। अगर आपको किसी आवारा कुत्ते के पास से गुजरना पड़ रहा है तो उचित दूरी के अलावा अपने और कुत्ते के बीच एक बैरियर जरूर रखें।सेफ्टी बैरियर इक्विप्मेंट का करें उपयोग : आपके पास छाता या छड़ी जैसी कोई चीज है, तो इसकी मदद से आप अपने और कुत्ते के बीच एक रुकावट बन सकते हैं। इससे वे अपनी जगह पर रहेंगे और आप सुरक्षित रूप से वहां से दूर जा सकते हैं।गोरखपुराइट्स बोले--

एक हफ्ते पहले काम कर रहा था। अचानक से कुत्ते ने मेरे ऊपर ने हमला कर दिया। उसने मेरे हाथ पर काट लिया। एरिया में झुंड में कुत्तों घूमते कुत्ते खतरनाक हो गए हैं। निजात के लिए कोई कुछ नहीं कर रहा है। - सत्यदेव, चौरीचौराघर जाते वक्त रास्ते के कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया। मैंने खुद को बचाने के लिए जैसे ही हाथ को आगे बढ़ाया तो उसमें से एक ने काट लिया। एरिया में आवारा कुत्तों की दहशत हो गई है। पहला इंजेक्शन लगवाया है। - गणेश वर्मा, हांसूपुर रविवार रात आठ बजे आवारा कुत्ते गली में घूम रहे थे। मुझे देखकर भौंकने लगे और फिर काट लिया। ऐसी घटनाएं कॉलोनी में काफी हो रही हैं। लोग भागकर जान बचा रहे हैं। कोई ध्यान देने वाला नहीं है। - सिद्धार्थ कुमार, खोराबार विगत दिनों रात में कुत्तों ने काट लिया। इसके बाद तो रात में घर से निकलना ही छोड़ दिया है। दिन में कहीं नहीं जाता हूं। कुत्तों से निजात के लिए कोई पहल होनी चाहिए। मो। इरशाद, सूरजकुंड कॉलोनी जुलाई में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक 1 जुलाई 1793 जुलाई 2104 जुलाई 1545 जुलाई 1176 जुलाई 1427 जुलाई 1748 जुलाई 15810 जुलाई 22911 जुलाई 25612 जुलाई 12013 जुलाई 14214 जुलाई 12315 जुलाई 148टोटल- 2152
स्ट्रीट डॉग्स के लिए एक सेंटर बनाने की पहल की गई है। शासन की मंजूरी मिलते ही शुरुआत हो जाएगी। हालांकि, जिन जगहों पर परेशानी है। वहां से स्ट्रीट डॉग्स को पकड़कर दूसरी जगह छोडऩे की कवायद की जाएगी। दुर्गेश मिश्रा, अपर नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive