सीबीएसई और सीआईएससीई स्कूलों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स के लिए सितंबर मंथ एग्जाम से भरा होगा. अधिकत्तर स्कूलों में सितंबर सेकेंड वीक से एग्जाम स्टार्ट हो रहे हैं. ताकि दिवाली दशहरा से पहले बच्चे एग्जाम देकर रिलेक्स मोड में आ जाएं. स्कूलों में एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी गई है. वहीं स्टूडेंट्स भी खुद को परखने के लिए एग्जाम की तैयारी जोर शोर से कर रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो).सेंट पॉल्स स्कूल में नई पहल की गई है। स्कूल में 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स का पूरे साल में चार बार यूनिट टेस्ट लिया जाएगा। यूनिट टेस्ट हर तीन मंथ पर होगा। इस तरह चारो यूनिट टेस्ट का स्कोर जोड़कर स्टूडेंट्स को नंबर दिए जाएंगे। वहीं फाइनल ईयर एग्जाम नहीं होंगे। अप्रैल, मई, जून और सितंबर में यूनिट टेस्ट कराए जाने हैं। सिंतबर मंथ में 12 से 22 तक एग्जाम ऑर्गनाइज कराए जाएंगे। वहीं 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स का पहले की तरह ही एग्जाम हो रहा है। आरपीएम में होने जा रहे एग्जाम


इसी तरह आरपीएम एकेडमी में 15 सितंबर से 6 अक्टूबर तक हाफ इयर्ली एग्जाम आर्गनाइज कराए जाएंगे। इसके लिए स्कूल में तैयारियां शुरू हो गई हैं .वहीं बच्चे भी एग्जाम की प्रिपरेशन करने में लग गए हैं। स्प्रिंगर लोरेटो में 15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक हाफ इयर्ली एग्जाम आर्गनाइज कराए जाएंगे। जबकि रैंपस में दशहरा के बाद हाफ इयर्ली एग्जाम स्टार्ट होंगे। दशहरा तक बच्चों को रिलेक्सेशन दिया गया है। वहीं स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज में भी सितंबर मंथ में हाफ इयर्ली एग्जाम कराए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां पर दशहरा के पहले एग्जाम समाप्त कराए जाएंगे। सीबीएसई स्कूल - 123आईसीएसई स्कूल- 19

सितंबर माह एग्जाम का मंथ माना जात है। अक्टूबर फस्र्ट वीक में दशहरा भी है। इसको देखते हुए उससे पहले ही हॉफ इयर्ली एग्जाम समाप्त कर लिए जाएंगे। अजय शाही, डायरेक्टर, आरपीएम एकेडमीइस बार से स्कूल में चार यूनिट टेस्ट लिए जा रहे हैं। इसके आधार पर ही 1 से 8 तक के बच्चों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। बच्चे भी तैयारी में लग गए हैं।अमरीश चंद्रा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टरस्कूल में 15 सितंबर से हाफ इयर्ली एग्जाम स्टार्ट हो रहे हैं। एग्जाम 1 अक्टूबर तक समाप्त हो जाएंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स आराम से त्योहार में शामिल हो सकेंगे।रीमा श्रीवास्तव, स्प्रिंगर लोरेटो स्कूलसितंबर माह में ही हाफ इयर्ली एग्जाम कराए जाने हैं। इसकी तैयारी चल रही है। इससे स्टूडेंट्स की तैयारी का भी पता चलता है। इसमे स्टूडेंट्स की कमियां भी उजागर हो जाती है। राजीव गुप्ता, डायरेक्टर, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

Posted By: Inextlive