चिलुआताल इलाके के मानीराम रेलवे स्टेशन के सामने शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंद दिया. जिसमे 9वीं में पढऩे वाले छात्र की मौत हो गई. मृतक के रिश्तेदार कोमा में चला गया. इससे नाराज पब्लिक ने रविवार को मानीराम रेलवे स्टेशन के सामने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह समझा बुझाकर जाम खत्म कराया.


गोरखपुर (ब्यूरो).मानीराम के रहने वाले जय प्रकाश शुक्ला के घर मृत शिखर की ननिहाल है। वह अपने ननिहाल में ही रहता था। शिखर मानीराम स्थित स्टेपिंग स्टोन स्कूल में 9वीं का छात्र था। छात्र के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। शनिवार को 15 साल के शिखर मिश्रा रात करीब 11 बजे निर्माणाधीन ओवरब्रिज के सामने खड़े होकर अपने मौसा प्रिंस मिश्रा से बात कर रहे थे। निर्माणाधीन ओवरब्रिज के बीच कई हादसे, बनाए जाएं बे्रकर
पीपीगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौंद दिया। जिससे कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां रविवार की सुबह इलाज के दौरान छात्र शिखर की मौत हो गई। जबकि उसका मौसा प्रिंस अभी कोमा में है। वहां की पब्लिक का कहना है कि एक महीने के अंदर जमुना कन्या इंटर कॉलेज से निर्माणाधीन ओवरब्रिज के बीच करीब एक दर्जन हादसे हो चुके हैं। इसके लिए इस एक किलोमीटर में तीन -चार ब्रेकर बनाए जाएं, ताकि स्पीड कुछ कम हो जाए। साथ ही घायल के इलाज की व्यवस्था की जाए।

Posted By: Inextlive