गोरखपुर में एक तरफ जहां टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रामगढ़ताल गोरखनाथ मंदिर धार्मिक स्थलों को टूरिस्ट स्पॉट के रुप में विकसित करने की कवायद जारी है. इसके साथ ही अब शहीदों की याद में दर्शनीय स्थल बनाए जाने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. इसके लिए सैनिक कल्याण विभाग की तरफ से कैंपस में लगे स्तूप की जगह पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसका पीडब्लूडी की तरफ से सर्वे कराया जा चुका है. इसकी रिपोर्ट डीएम के पास भेज दी गई है. अप्रूवल मिलने के बाद काम शुरु हो जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो).कचहरी स्टेशन के पास जिला सैनिक कल्याण विभाग के कैंपस में शहीदों का दर्शनीय स्थल बनाए जाने के लिए प्रस्ताव बनाया गया है। इसके लिए विंग कमांडर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मुकेश तिवारी ने पहल करते हुए स्तूप के दायरे को बढाऩे व सौंदर्यीकरण करने के लिए प्रस्ताव बनाया है। पीडब्लूडी से सर्वे कराने के बाद अभी 10 लाख का बजट प्राइमरी लेवल पर खर्च की बात की जा रही है। विंग कमांडर मुकेश तिवारी बताते हैैं कि गोरखपुर में 25 शहीदों की सूची है। कारगिल दिवस समेत स्वंतत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर शहीदों के परिजन इकट्ठा होते हैैं, लेकिन स्पेस कम होने के कारण काफी दिक्कतें होती है, लेकिन सौंदर्यीकरण के लिए टाइलिंग, पत्थर और बाउंड्री वाल किया जाएगा। ताकि यहां आने पर लोगों को अच्छा लग सके।डीएम से अप्रूवल का इंतजार
विंग कमांडर मुकेश तिवारी बताते हैैं कि डीएम की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के दौरान शहीदों के दर्शनीय स्थल के रुप में विकसित किए जाने को लेकर डीएम से वार्तालाप हो चुकी हैै। डीएम की तरफ से अप्रूवल मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। चूंकि शहीदों के दर्शनीय स्थल और बच्चों के लिए प्रेरणा स्त्रोत होगा। बच्चों को भी यह पता चल सकेगा कि जो गोरखपुर के शहीद हैैं, वह किस आपरेशन में शहीद हुए। इसलिए सौंदर्यीकरण के लिए कवायद चल रही है।

Posted By: Inextlive