मुहर्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. दो साल बाद इस बार इमामबाड़ा इस्टेट मियां बाजार में अकीदतमंद सोने-चांदी की ताजिया का दीदार व जियारत कर सकेंगे. ताजियों की मरम्मत व सफाई कराई जा चुकी है. साथ ही इमामबाड़ा की रंगाई-पोताई हो रही है. तैयारियों को लेकर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की रविवार को बैठक हुई. कमेटी के अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद व इमामबाड़ा इस्टेट के मीडिया प्रभारी मंजूर आलम ने कहा कि चांद दिखने के बाद 30 या 31 जुलाई से माह-ए-मुहर्रम का आगाज होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो).10 दिनों के लिए इमामबाड़ा में सोने-चांदी की ताजिया आमजन के जियारत के लिए रखी जाएगी। ताजिया की मरम्मत करा दी गई है, इसकी जानकारी मियां साहब अदनान फर्रुख शाह को दे दी गई है। इस अवसर पर इं। मिन्नत गोरखपुरी, शकील शाही, हाजी सोहराब खान, सैय्यद वसीम इकबाल, हाफिज अब्दुर्रऊफ, मोहम्मद आकिब अंसारी, एडवोकेट मोहम्मद अनीस व हाजी जलालुद्दीन कादरी मौजूद रहे। ताजिया बनाने का सिलसिला शुरूमुहर्रम में ताजिया की वेरायटी देखने को मिलती है। सोने-चांदी की ताजिया के दीदार जहां इमामबाड़ा में किए जाते हैं, वहीं कंकड़, काट, गेहूं के साथ ही लाइन की ताजिया देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। इसके साथ ही अकीदतमंद मन्नत के लिए ताजिया रखते हैं। इसके बनाने का सिलसिला काफी तेजी से चल रहा है। कई इलाकों में इसे बनाने का काम शुरू हो चुका है। रवायत के मुताबिक निकलेंगे जुलूस
इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी की तिवारीपुर के ताज पैलेस में रविवार को बैठक हुई। समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ कि रवायत के मुताबिक जुलूस निकाले जाएंगे। समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन से मदद मांगी जाएगी। इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक खैरुल बशर, अध्यक्ष अब्दुल्लाह, कोतवाल कल्याण ङ्क्षसह सागर, तिवारीपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, इकरार अहमद, आसिम खान उपस्थित थे।


Posted By: Inextlive