ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अपनी बॉलिंग का जलवा दिखाने वाले पेसर मुकेश कुमार मंगलवार को गोरखपुर की पिच पर बोल्ड हो गए.


गोरखपुर (ब्यूरो)। अपनी गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया को चौंकाने वाले मुकेश को उनकी पुरानी दोस्त दिव्या ने गोरखपुर के रेडिएंट रिसॉर्ट में क्लीन बोल्ड कर दिया। मूलरूप से गोपालगंज के रहने वाले मुकेश शादी के बाद एक दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रायपुर में होने वाले चौथे टी-20 टूर्नामेंट के लिए शादी के दूसरे ही दिन वापस भी लौट गए। घोड़े पर पहुंचे होटलइंडियन क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर मुकेश कुमार मंगलवार को घोड़े पर सवार होकर गोरखपुर के होटल रेडिएंट पहुंचे। दुल्हन बनीं दोस्त दिव्या ङ्क्षसह संग उन्होंने सात जन्मों की कसम लेते हुए अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी के बंधन में बंधे। तीन बजे निकली बारात
मुकेश की बारात दोपहर तीन बजे गोपालगंज स्थित घर से निकलकर शाम छह बजे गोरखपुर के गुलरिहा पहुंची। यहां से नाचते-गाते साढ़े आठ बजे होटल रेडिएंट पहुंचे। रात करीब साढ़े नौ के आसपास उनका तिलक हुआ। बारात में शामिल उनके दोस्तों की मानें तो मुकेश और दिव्या का गांव अगल बगल है। दिव्या छपरा के रसूलपुर गांव की हैं। दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। मुकेश कुमार के सभी भाई-बहनों की शादी हो गई है। तीन भाइयों में वह सबसे छोटे हैं। एक भाई गांव में किसान हैं। जबकि दूसरे भाई कोलकाता में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मुकेश ने कोच अमित ङ्क्षसह की देखरेख में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं और बाद में कोलकाता क्रिकेट एकेडमी में जाकर प्रैक्टिस करने लगे।छुट्टी लेकर आए थे मुकेशऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में शामिल हुए पेसर मुकेश अपनी शादी के लिए खास बीसीसीआई से छुट्टी लेकर आए थे। इसकी जानकारी बाकायदा बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी दी थी। दो मैच खेलने के बाद वह शादी करने गोरखपुर पहुंचे। बुधवार को वह पटना पहुंचे और इसके बाद अगले मैच के लिए रायपुर रवाना हो गए।

Posted By: Inextlive