- 2.6 डिग्री सेल्सियस हो गया दिन और रात के टेंप्रेचर में डिफरेंस

- आने वाले डाउन में डाउन होगा मिनिमम पार, फॉगी वेदर की उम्मीद

GORAKHPUR: घाटी में हुई बर्फबारी के बाद अब गोरखपुर में मौसम ने असर दिखाना शुरू किया है। इसकी वजह से मौसम के मिजाज में यू-टर्न देखने को मिला। जहां रविवार दोपहर तक लोग का काम सिर्फ एक स्वेटर में चल जा रहा था, वहीं रविवार को उन्हें कपड़े लादने के बाद भी ठंड से राहत नहीं मिली। टेंप्रेचर डिफरेंस भी काफी नीचे आ गया। मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर पर नजर दौड़ाएं तो यह डिफरेंस महज 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा। मैक्सिमम टेंप्रेचर थोड़ा ऊपर जा सकता है, जबकि मिनिमम डाउन होने की संभावना है।

परेशान करती रही गलत

मौसम का मिजाज सोमवार को बिल्कुल बदल सा गया। तेज सर्द हवाओं ने सुबह से ही लोगों की मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी। दोपहर होते-होते धूप न निकलने से गलन में काफी इजाफा हो गया। दोपहर बाद सूरज के दीदार तो हुए, लेकिन इसमें बिल्कुल भी तपिश नहीं थी। इसकी वजह से मौसम का मिजाज सर्द होता गया। देर शाम के बाद गलन में और इजाफा हो गया। मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा। आने वाले दिनों में मैक्सिमम टेंप्रेचर 18-22, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

Posted By: Inextlive