यूपी के कई हिस्सों में बिपरजॉय का असर रविवार सुबह नजर आया. लेकिन गोरखपुर में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल सकी. धूप और बदली के बीच सुबह से लेकर शाम तक लू के थपेड़े चलते रहे. इसकी वजह से लोग परेशान रहे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं, तेज धूप की तपिश के बीच टेंप्रेचर 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सोमवार को हीट वेव से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार की शाम से आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस बीच बूंदाबांदी भी हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। सोमवार से बारिश के आसार हैं।22 जून से दिखेगा मानसून का असरवहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय के कमजोर होने से यूपी में चिंताजनक हालात नहीं हैं। लेकिन, साइक्लोन अपने साथ मानसून लेकर आ रहा है। मानसून 19 जून की शाम को पूर्वी यूपी में दस्तक दे सकता है। 22 जून से इसका असर पूरे यूपी में दिखाई देगा।43 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा
जिले में रविवार को भी मौसम का असर काफी गरम रहा। दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान 30 के पार रहा है, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसकी वजह से लोग दिन भर गर्मी में परेशान रहे। उमस भरी गर्मी में की वजह से पंखे, कूलर और एसी भी लोगों को राहत नहीं दे सकी। पेड़ की छांव में लेटकर लोगों ने राहत पाने की कोशिश की। तेज धूप और लू के थपेड़ों की वजह से सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से लोग घरों में ही दुबके रहे। घरों से बाहर सिर्फ वही लोग निकले, जिन्हें जरूरी कामों से बाहर जाना था।आज शाम के बाद बारिश की उम्मीदमौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, गर्मी के कारण लोकल हीटअप से मौसम में बदलाव हुआ है। करीब 10 दिनों से चल रही हीट वेव की वजह से पूर्वांचल में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसका असर प्री-मानसून के रूप में दिख सकता है। वहीं, गोरखपुर में मानसून 25 जून से आ सकता है, लेकिन राहत की बात यह है कि इससे पहले हल्की बारिश हो सकती है। इससे भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

Posted By: Inextlive