निकाय चुनाव को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम एफएसटी की संयुक्त टीम सिटी और रूरल एरियाज में नाकाबंदी कर आने-जाने वाली गाडिय़ों और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ले रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।जिला निर्वाचन नियमावली के अनुसार कोई भी व्यक्ति दो लाख या इससे अधिक धनराशि लेकर चलता है, तो उसे उस पैसे को हिसाब देना होगा। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो एफएसटी और पुलिस टीम पैसे को जब्त कर लेगी। इधर कई जगह दोनों ही टीमों ने चेकिंग के दौरान अवैध रकम बरामद की है, जिसे जब्त कर भी कर लिया है। कैंट एरिया में मिले 35.72 लाख


नगर निकाय चुनाव को देखते हुए एफएसटी और कैंट पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को चेकिंग के दौरान 35,72,000 रुपए बरामद किए गए। टीम ने बताया, वाहन चेकिंग के दौरान मोहद्दीपुर चौराहे से वाहन नंबर यूपी 24 एजे 0315 में मौजूद व्यक्ति मुकुन्द कुमार सिंह निवासी महिपालपुर थाना ढाका जिला पूर्वी चम्पारण बिहार और चालक कुशीनगर निवासी गणेश से भिन्न-भिन्न बैगों में कुल 35,72,000 रुपए बरामद हुए हैं। मौके पर इन लोगों द्वारा इस रकम के सम्बंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। ना ही कोई कागजात दिखा सके। टीम ने बताया कि रकम जब्त कर इस संबंध में आयकर विभाग को कार्यवाही करने के लिए सूचित किया गया है।गीडा में पकड़ाए 15 लाख रुपए

गुरुवार को गीडा इलाके में आगरा की कार में चेकिंग के दौरान 15 लाख रुपए मिले थे। टीम ने जब उनसे पूछताछ की तो वो लोग पैसे का हिसाब नहीं दे पाए। एफएसटी और पुलिस टीम ने रकम को जब्त कर आयकर विभाग को कार्यवाही करने के लिए सूचित किया। रेलवे स्टेशन जब्त हुए 7.85 लाख 11 अप्रैल को रेलवे स्टेशन चौकी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक कार से 7.85 लाख रुपए बरामद किए। कार सवार पैसे का कोई हिसाब नहीं दे पाए। जिसके बाद पुलिस टीम ने रकम को अवैध मानते हुए जब्त कर लिया और आयकर विभाग को कार्यवाही के लिए सूचना दी। अब तक 15 हजार गाडिय़ों का चालानइलेक्शन के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद 40 हजार गाडिय़ां चेक की गईं, जिसमें 15 हजार गाडिय़ों का चालान किया गया। 21 गाडिय़ां सीज की गईं और 30 लाख का जुर्माना लगाया गया। इलेक्शन के दिन तैनात होगी फोर्सइंस्पेक्टर, एसआई- 453सिपाही - 2200होमगार्ड - 2400पीएससी - 3 कंपनीएक्स्ट्रा एसआई - 150कांस्टेबल- 850आचार संहिता लगने के बाद हुई कार्रवाईहिस्ट्रीशीटर को दी गई चेतावनी- 1559पाबंद किए जाएंगे उपद्रवी- 10,000पूर्व में अराजकता करने वालों पर कार्रवाई- 20गैर जमानती वारंट पर अरेस्ट हुए- 211थानों के वांछित हुए अरेस्ट- 112

थानों से इनामी धराए- 8
थानों के गैंगेस्टर धराए- 6पकड़े गए अवैध तमंचे- 17पकड़ी गई शराब- 1800 लीटरअवैध शराब में अरेस्ट हुए- 72151 में चालान हुए- 974एक नजर में नगर निकाय चुनाव पोलिंग बूथ - 818नगर पंचायत- 11नगर निगम वोटर- 10,48,462नगर पंचायत वोटर- 13,66,831

Posted By: Inextlive