गोरखपुर (ब्यूरो)।बेंगलुरू से गोरखपुर आईं 1300 वीवीपैट मशीन की चेकिंग सोमवार से शुरू कर दी गई। वह सही हैं या नहीं, इसके लिए बेंगलुरू से भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड के इंजीनियर गोरखपुर आ चुके हैैं। वहीं, ईवीएम हरिद्वार से आएंगी।

2024 की तैयारियों में जुटा आयोग और राजनैतिक दल

बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए जहां राजनीतिक दलों ने ताल ठोंक दी है। वहीं, निर्वाचन आयोग भी तैयारियों में जुट गया है। गोरखपुर में दो लोकसभा चुनाव क्षेत्र हैं। गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र में जहां पांच विधानसभा क्षेत्र (320 -324 तक) के वोटर्स अपने वोटिंग राइट्स का लोकसभा चुनाव-2024 में करेंगे। वहीं बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में तीन विधानसभा क्षेत्र (326-328 तक) के लोग अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करेंगे। वहीं, 325 खजनी विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स संतकबीर नगर लोकसभा में आएंगे। इस प्रकार कुल आठ विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से दोनों लोकसभा क्षेत्रों के वोटर्स लिस्ट में नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया जारी है। 12 जून 2023 तक जारी वोटर्स लिस्ट में कुल 35,69,355 वोटर्स हैैं। इनमें खजनी विधानसभा के वोटर्स भी जुड़े हैैं। अगर इस विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स को निकाल दिया जाए तो कुल 31,91,433 वोटर्स अब तक दोनों लोकसभा के वोटर्स हैैं। हालांकि इनकी संख्या अभी आगे भी बढ़ेगी।

3663 पोलिंग बूथ और 1149 बीएलओ की होगी तैनाती

जिला निर्वाचन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में जहां पांच विधानसभा के कुल 20,3,278 वोटर्स हैैं। वहीं, बांसगांव लोकसभा के कुल तीन विधानसभा क्षेत्र के 11,58,651 वोटर्स लिस्ट में शामिल हैैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्या ने बताया कि दोनों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3663 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। हालांकि आगे और बढ़ेंगे। इनमें 430 टीचर्स, 53 राजस्व विभाग, मेडिकल डिपार्टमेंट से 320 व अन्य मिलाकर कुल 1149 बीएलओ की तैनाती होगी।

गोरखपुर सदर लोकसभा - वोटर्स

320 कैंपियरगंज - 3,81,840

321 पिपराइच - 4,03,889

322 गोरखपुर सदर - 4,57,276

323 गोरखपुर ग्रामीण - 4,15,225

324 सहजनवां -3,74,552

पांच विधानसभा - 20,3,278

बांसगांव लोकसभा

326 चौरीचौरा - 3,48,910

327 बांसगांव (अनारक्षित) - 3,77,914

328 चिल्लूपार - 4,31,827

तीन विधानसभा - 11,58,651

नोट - 325 खजनी विधानसभा क्षेत्र के वोटर लोकसभा संतकबीर नगर में आएंगे।

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए कुछ वीवीपैट गोरखपुर आ चुकी हैं। जो आ गई हैैं, उनकी टेस्टिंग चल रही हैै। दो लोकसभा क्षेत्र के वोटर्स के नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल किए जा रहे हें।

कृष्णा करुणेश, जिला निर्वाचन अधिकारी