GORAKHPUR : एनई रेलवे सीसीएम ऑफिस में तैनात सस्पेंडेड सीसीएम एफएम ने फिर से अपना आपा खोते हुए कामर्शियल इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया. कामर्शियल इंस्पेक्टर का कसूर सिर्फ इतना था कि क्लास वन ऑफिसर द्वारा मांगी गई सरकारी गाड़ी देने से मना कर दिया था. इस घटना के बाद सीसीएम ऑफिस में हड़कंप मच गया. हालांकि इस घटना में कामर्शियल इंस्पेक्टर की तरफ से कोई कंप्लेंट नहीं दर्ज कराई गई है.


ट्यूजडे को सस्पेंड चल रहे सीसीएम (एफएम) ने कामर्शियल इंस्पेक्टर से न सिर्फ मारपीट की। बल्कि सभी आला अधिकारियों को गालियां दी। हालांकि पिछली करतूतों के चलते रेलवे प्रशासन सीसीएम (एफएम) को सस्पेंड कर चुकी है। उसके बाद भी आए दिन किसी न किसी कर्मचारी के साथ गाली गलौज करना और मारपीट करना उनकी आदत में शुमार हो गया है। बता दें, इससे पहले सस्पेंडेड सीसीएम (एफएम) राप्तीसागर एक्सप्रेस में साउथ सेंट्रल रेलवे के एजीएम के साथ मारपीट कर चुके हैं। और इनकी वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पैंट्रीकार मैनेजर से हाथापाई हो चुकी हैं। वहीं ये अधिकारी गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चढ़ रहे एक यात्री को धक्का तक दे चुके हैं।

Posted By: Inextlive