तिवारीपुर की घटना

पुलिस और एनडीआरएफ की टीम देर रात तक करती रही तलाश

GORAKHPUR: जीवित्पुत्रिका व्रत के दिन बुधवार शाम को तीन किशोर राप्ती नदी में डूब गए। वे दोस्तों के साथ बहरामपुर हनुमानगढ़ी के पास राप्ती नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए। उनके दोस्तों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। उनके डूबने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची और उनकी तलाश में जुट गई। लेकिन देर रात तक उनको बाहर नहीं निकाला जा सका था।

तिवारीपुर एरिया के मिर्जापुर निवासी कैलाश गुप्ता का 14 वर्षीय बेटा अमन, दिनेश अग्रहरी का 13 वर्षीय बेटा अनिकेत और सीताराम कुशवाहा का 14 वर्षीय बेटा पंकज अपने दोस्त मनोज अग्रहरी के बेटे ऋषि और एक अन्य के साथ बुधवार की शाम करीब 5 बजे बहरामपुर हनुमानगढ़ी के पास राप्ती नदी में नहाने गए थे। नहाते समय अमन, अनिकेत और पंकज गहरे पानी में चले गए। पानी से बाहर निकले ऋषि और उसके एक अन्य साथी ने उन्हे डूबता देख शोर मचाया। लेकिन जब तक लोग पहुंचते वह पानी में समा गए। किशोरों के डूबने की सूचना उनके परिजन को मिला। वह रोते-बिलखते नदी वह बंधे पर पहुंचे। पंकज के चाचा ने 100 नंबर पर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर तिवारीपुर और राजघाट पुलिस के साथ एसपी सिटी विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। सूचना के करीब एक घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। वह किशारों की तलाश में जुट गई। लेकिन तब तक अंधेरा हो चुका था। देर रात तक टीम उनकी तलाश में जुटी रही।

Posted By: Inextlive