गोरखपुर में टूरिस्ट्स की आवाजाही कोविड के बाद एक बार फिर बढऩे लगी है. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए टूर गाइड की तैनाती और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्यटक पुलिस की तैनाती की जाएगी. हालांकि 2018 में पर्यटक पुलिस की तैनाती की गई थी लेकिन जिम्मेदारों के उदासीन रवैये के कारण पर्यटक पुलिस नजर नहीं आई. जिम्मेदारों का दावा है इस व्यवस्था को पुन: लागू करने के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट ने तैयारी शुरू कर दी है.


गोरखपुर (ब्यूरो).जब से गोरखपुर में नौकायान, गोरखनाथ मंदिर पर पब्लिक का मूवमेंट बढ़ा है और चिडिय़ाघर में भी लोग आना शुरू कर चुके हैैं। ऐसे में पर्यटक कहीं भटके नहीं। इसके लिए टूर गाइड और पर्यटक पुलिस की तैनाती की जाएगी। बता दें, 2018 में सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पर्यटन पुलिस के गठन की औपचारिकता पूरी की गई थी। पहले चरण में 12 टीमें बनाई गई थीं। सीएम ने ही गोरखनाथ मंदिर से हरी झंडी दिखाकर पर्यटन पुलिस को रवाना किया था। अब पुलिस हर पर्यटन स्थल पर नजर आएगी, लेकिन इसमें यूपी पुलिस के उन तेज तर्रार सिपाहियों को रखे जाने की बात कही गई थी, जिन्हें हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही कई विदेशी भाषाओं की जानकारी हो। नौका विहार एरिया में पब्लिक की बढ़ती भीड़ के बावजूद पर्यटक पुलिस की कमी को देखते हुए फिर से टूरिज्म डिपार्टमेंट इस दिशा में काम करने जा रहा है।


बनाई गई थी 12 टीम पर्यटक पुलिस शहर के हर प्रमुख पर्यटन स्थल पर मौजूद रहेगी। उनके पास फ्लाइट, ट्रेन, बस और पर्यटन स्थलों की पूरी जानकारी होगी। पर्यटकों को यदि किसी प्रकार की दिक्कत होगी तो ये उनकी तत्काल मदद करेंगे। - इंडियन - फॉरेन - टोटसनल

2016 - 23,46,121- 35,638 - 23,81,759


2017 - 24,05,705 - 36,249 - 24,41,949 2018 - 27,53,546 - 38,715 - 27,92,261 2019 - 30,09,033 - 42,010 - 30,51,043 2020 - 14,68,390 - 8,909 - 14,77,2992021 - 9,41,647 - 1,378 - 9,43,025 बढ़ते हुए पर्यटकों की संख्या को देखते हुए अब फिर से पर्यटक पुलिस और टूर गाइड की तैनाती की जाएगी। ताकि पर्यटक स्थल पर जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।रविंद्र कुमार मिश्रा, रीजनल टूरिस्ट ऑफिसर

Posted By: Inextlive