Gorakhpur: अब खेल में भी ऑप्शन मिलेगा. स्टेट गवर्नमेंट ने खिलाडिय़ों के च्वाइस को बढ़ाने के लिए इस साल स्पोट्र्स कॉलेज और स्पोट्र्स हॉस्टल का ट्रायल अलग-अलग कराने का फैसला लिया है. स्पोट्र्स हॉस्टल के ट्रायल की डेट अभी तय नहीं है. मगर स्पोट्र्स कॉलेज में एडमिशन के लिए ट्रायल डेट डिसाइड हो गई. स्टेट के दो स्पोट्र्स कॉलेज में एडमिशन के लिए गोरखपुर रीजन का ट्रायल 14 और 15 मार्च को होगा. एडमिशन का फाइनल ट्रायल लखनऊ में होगा.


खेल एडमिशन के लिए ट्रायलरीजनल स्टेडियम के स्पोट्र्स अफसर चन्द्रमौलि पांडेय ने बताया कि यूपी में दो स्पोट्र्स कॉलेज। एक गोरखपुर में वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज और दूसरा लखनऊ में गुरु गोविंद सिंह स्पोट्र्स कॉलेज। दोनों कॉलेज में एडमिशन के लिए ट्रायल रीजनल स्टेडियम में होगा। चन्द्रमौलि पांडेय ने बताया कि गोरखपुर में क्लास-6 और लखनऊ में क्लास-9 के लिए एडमिशन होगा। गोरखपुर रीजन में लखनऊ कॉलेज के लिए ट्रायल 14 मार्च और गोरखपुर कॉलेज के लिए ट्रायल 15 मार्च को होगा। ट्रायल में गोरखपुर के अलावा महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर के खिलाड़ी भाग लेंगे। ट्रायल के लिए प्रॉस्पैक्ट्स फीस 150 रुपए है।इन गेम्स के होंगे ट्रायल

वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज गोरखपुर - कुश्ती, वॉलीबाल, जिम्नास्टिक (ब्वायज, गल्र्स), हॉकी (ब्वायज, गल्र्स)।  गुरु गोविंद सिंह स्पोट्र्स कॉलेज, लखनऊ - एथलेटिक्स, फुटबाल, हॉकी, वॉलीबाल, बैडमिंटन, स्विमिंग, लान-टेनिस, क्रिकेट।

Posted By: Inextlive