गोरखपुर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया गया. कलेक्ट्रेट कमिश्नरी सहित जिले की तमाम सरकारी और गैरसरकारी इमारतों पर शान से तिरंगा लहराया गया. एडीजी जोन अखिल कुमार ने सबसे पहले अपने दफ्तर में झंडा रोहण किया और पुलिसकर्मियों को संविधान का पालन करने की शपथ दिलाई. वहीं कमिश्नर रवि कुमार एनजी डीएम विजय किरण आनंद सीडीओ रेलवे जीएम डीआईजी जे रविंद्र गौड़ ने अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पुलिस लाइन में एडीजी ने गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली। इस दौरान एसएसपी विपिन टांडा, एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, एसपी सिटी सोनम कुमार समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सभी विकासखंडों पर ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने ध्वजा रोहण किया। थानों व चौकियों पर थानेदारों और चौकी इंचार्जों ने झंडा फहराया। स्कूलों में भी बिना ब'चों के ही ध्वजा रोहण किया गया।स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया सम्मानितगणतंत्र दिवस के मौके पर आजादी की लड़ाई में अहम योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, जिला कारागार, कुष्ठ सेवाश्रम मंद बुद्धि संस्थान, नारी संरक्षण गृह, अंध विद्यालय, बाल सुधार गृह में फल और मिठाइयों का वितरण किया गया। मंडलीय कारागार में वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान जेलर प्रेमसागर शुक्ला आदि मौजूद रहे। कैदियों को इस दौरान मिठाई व पकवान दिया गया।


पुलिसकर्मियों को मिला पदकगणतंत्र दिवस के अवसर पर दस पुलिस कर्मियों को पदक से नावाजा गया। इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों को केंद्र सरकार ने सराहनीय सेवा पदक तो डीजीपी उत्तर प्रदेश की तरफ से सात पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट, सराहनीय और प्रशंसा चिन्ह गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। केंद्र सरकार ने गोरखपुर जोन के तीन पुलिसकर्मियों को

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया गया है। इनमें गोरखपुर में तैनात इंस्पेक्टर विनोद अग्निहोत्री, एसआई अनिरुद्ध पांडेय व कुशीनगर जिले में तैनात एसआई मसीउल्लाह फारूखी का नाम शामिल है।एसटीएफ आरक्षी विनोद सिंह को गोल्डइसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक की तरफ से प्रशंसा चिन्ह गोल्ड पाने वाले में एसटीएफ गोरखपुर में तैनात आरक्षी विनोद कुमार सिंह को मिला है। उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह गोरखपुर में तैनात एसआई राजेंद्र मिश्र को दिया गया है जबकि एसआई सतीश कुमार को डीजीपी का सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह मिला है, वहीं गोरखपुर के डॉयल 112 में तैनात एसआई उग्रसेन यादव को डीजी प्रशंसा चिन्ह सिल्वर,जीआरपी में तैनात मुख्य आरक्षी शस्त्र बृजेंद्र सिंह जीआरपी गोरखपुर, चालक जीआरपी विजय पांडेय, आरक्षी पीएसी हरीश्चंद्र यादव को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह दिया गया है। वहीं अमरोहा में रहते हुए लोकसभा चुनाव के बेहतर प्रबंधन के लिए एसएसपी विपिन टांडा को चुनाव आयोग ने सम्मानित किया है।शहर में भी रही धूमबुधवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाई गई। शहर के तारामंडल स्थित भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय में 7& वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर

डीजीएम संजीव कुमार ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र, राष्ट्रध्वज एवं देश के संविधान के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। इसी क्रम में अमर शहीद लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग की प्रतिमा के समक्ष भारत नेपाल मैत्री समाज वीर सेनानी कल्याण संस्थान ने मिलकर फ्लैग होस्टिंग की। वहीं पूर्व सैनिक की पत्नी ने काली मंदिर व नक्कों शाह बाबा के मजार पर असहायों में कंबल बाटा गया। वहीं महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज और महाराणा प्रताप चिल्ड्रेन एकेडमी सिविल लाइंस में 7&वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रभात फेरी, साइकिल रैली एवं विभिन्न सांस्कृतिक अनुष्ठान के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के इस वर्ष पर गणतंत्र दिवस मनाई गई है। विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।राष्ट्रगान के साथ लिया संकल्पबिस्कुट मर्चेंट्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अशफाक हुसैन मेकरानी के नेतृत्व में ध्वजा रोहण कार्यक्रम हुआ। इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के पुनीत राष्ट्रीय पर्व पर जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ-साथ भारतीय गणतंत्र का संकल्प लिया गया और नारे लगाए गए। वहीं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सरस्वती बालिका विद्यालय सूर्यकुंड में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात स्त्री-प्रसूति रोग
विशेषज्ञ डॉ। अल्पना अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, समिति की मंत्री प्रो। कीर्ति पांडेय, सुभाष राय और रमा पांडेय उपस्थित रही। शारदा फाउंडेशन और नीतिन डेंटल क्लीनिक की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में ध्वजारोहण करने के साथ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। सीईओ डॉ। प्रियंका नीतिन वर्मा ने गर्म कपड़े, मिठाई, चॉकलेट और पेंसिल कॉपी भी बांटीं। इसी क्रम में नवल्स नेशनल एकेडमी में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। राप्तीनगर में प्रिंसिपल अजीत दीक्षित और बक्शीपुर में शैलेंद्र साहनी ने झंडारोहण किया।वीसी ने फहराया झंडा दी शुभकामनादीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। राजेश कुमार सिंह ने एडी बिल्डिंग में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद टीचर्स, वर्कर्स, स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी।

Posted By: Inextlive