दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी का 40वां दीक्षांत 14 दिसंबर को ऑर्गनाइज किया जाएगा. इसको लेकर कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई विभिन्न समितियों के संयोजकों व सह संयोजको की बैठक प्रशासनिक भवन के कमेटी हॉल में ऑर्गनाइज की गई.


गोरखपुर (ब्यूरो)। वीसी प्रो। सिंह ने समारोह के सफल आयोजन के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से गठित सभी 29 समितियों के संयोजकों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। बैठक में तय हुआ कि इस बार भी दीक्षांत सप्ताह के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। बनाई गई यह कमेटी
स्वागत समिति और समन्वय समिति के अध्यक्ष कुलपति प्रो। राजेश सिंह हैं। अनुश्रवण समिति के लिए प्रो। शोभा गौड़, निमंत्रण समिति के लिए प्रो। सुधीर कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रम स्थल व मंच सज्जा समिति तथा विधार्थी शिक्षक परिधान समिति के लिए प्रो। दिव्या रानी सिंह, परिसर सौंदर्यीकरण समिति प्रो। विनीता पाठक, शिलान्यास समिति प्रो। विनोद सिंह, लोगो डिजाइन समिति प्रो। सुधा यादव के जिम्मे सौंपी गई है। वहीं स्मारिका समिति प्रो। सुनीता मुर्मू, उद्धरण एवं उपाधि समिति प्रो। आलोक कुमार, आवास समिति तथा फोल्डर व स्मारिका वितरण समिति प्रो। राजेश कुमार सिंह, परिवहन व पदक वितरण समिति प्रो। विनय कुमार सिंह, अभिनंदन समिति प्रो। रविशंकर सिंह, संगीत प्रस्तुति प्रो। उषा सिंह को चुना गया है। सांस्कृतिक संध्या समिति प्रो। उमा श्रीवास्तव, काव्य संध्या समिति प्रो। अनिल राय, गार्ड ऑफ ऑनर प्रो। डीएन मौर्य, मंच संचालन प्रो। हर्ष सिन्हा, जलपान/भोजन समिति प्रो संदीप कुमार, आसन व्यवस्था प्रो। हिमांशु चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि सत्कार समिति प्रो। नंदिता सिंह, विद्वत पदयात्रा प्रो। विजय कुमार, प्रचार एवं छायांकन समिति के लिए डॉ महेन्द्र कुमार सिंह, वेबकास्टिंग समिति के लिए डॉ सचिन कुमार सिंह तथा अनुशासन समिति के लिए प्रो। सतीश चन्द्र पांडेय को संयोजक नामित किया गया है।

Posted By: Inextlive