- 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर डीआईओएस ने शुरू की तैयारी

- जिले के कुल 233 परीक्षा केंद्रों पर 1,61,897 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

- परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए बनाया गया सात सचल दस्ता

GORAKHPUR: 18 फरवरी से होने वाले यूपी बोर्ड 2015-16 परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इसके लिए जहां गड़बड़ी की सूचना के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। विभाग की ओर से जारी किए गए नंबर्स पर फोन कर स्टूडेंट्स को नकल से छुटकारा मिलेगा। नकल की रोकथाम और निगरानी के लिए सात सचल दस्ते बनाए गए हैं। वहीं जिला जेल में भी यूपी बोर्ड का सेंटर बनाया गया है।

परीक्षा संबंधित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कंट्रोल रूम के नंबर 0551-2334706 पर संपर्क किया जा सकेगा। परीक्षा के लिए 15 जोन में बांटा गया है। जिसकी निगरानी सात सचल दस्ते करेंगे। वहीं परीक्षा समिति की ओर से 12 नए परीक्षा केंद्रों को शामिल किया गया है। डीआईओएस ऑफिस में तैनात यूपी बोर्ड के प्रभारी देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम आवास में बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम में बीडीओ, एसडीएम और तहसीलदार शामिल होंगे। वहीं डीआईओएस ऑफिस में एक प्रभारी 2-3 सदस्य शामिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ये टीम यह बताएगी कि कितने परीक्षार्थी शामिल हुए और कितने परीक्षा से वंचित हुए। साथ ही साथ पकड़े जाने वाले नकलची की भी रिपोर्ट देंगे।

यूपी बोर्ड परीक्षा का विवरण

एग्जाम-18 फरवरी से

परीक्षा सेंटर - 233

कुल परीक्षार्थी-1,61,897

10वीं रेगुलर- 82,174

प्राइवेट-5,986 परीक्षार्थी

12वीं रेगुलर 67,664

प्राइवेट-6,073 परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 233 केंद्रों पर परीक्षा होगी। नकलविहीन परीक्षा परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

एएन मार्य, डीआईओएस, गोरखपुर

Posted By: Inextlive