- दो मीटिंग में कंडक्ट हुए यूपी बोर्ड एग्जाम, पहली मीटिंग में 8975 रहे एबसेंट

- फ‌र्स्ट मीटिंग में 6 और सेकेंड मीटिंग में 3 मिलकार कुल 9 नकलची पकड़े गए, एक टीचर कार्यमुक्त

GORAKHPUR : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के महासंग्राम की शुरुआत मंडे से हो गई। इसमें फ‌र्स्ट मीटिंग में हाईस्कूल का जबकि सेकेंड मीटिंग में इंटरमीडिएट के एग्जाम ऑर्गेनाइज हुए। फ‌र्स्ट मीटिंग में ऑर्गेनाइज हुए हिंदी के पेपर में 78ब्79 स्टूडेंट्स अपीयर हुए जबकि 897भ् स्टूडेंट्स एबसेंट रहे। एग्जाम की सुचिता को तार-तार करने की कोशिश करने वाले 9 नकलचियों के इरादों पर भी पानी फिर गया और उन्हें धर दबोचा गया। फ‌र्स्ट मीटिंग में म् और सेकेंड मीटिंग में फ् नकलची पकड़े गए। वहीं सहजनवां के एक टीचर को कार्यमुक्त कर दिया गया।

ख्ख्7 सेंटर्स पर दो पालियों में हुए एग्जाम

यूपी बोर्ड के लिए गोरखपुर में ख्ख्7 सेंटर्स पर एग्जाम कंडक्ट कराने की व्यवस्था की गई है। मंडे से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम दो पालियों में स्टार्ट हुए। इसमें पहली मीटिंग सुबह 7.फ्0 से स्टार्ट हुई जो क्0.ब्भ् पर ओवर हुई, वहीं दूसरी मीटिंग में दोपहर ख् बजे से भ्.क्भ् तक एग्जाम कंडक्ट हुआ। स्टूडेंट्स को पेपर रीडिंग के लिए क्भ् मिनट का एक्स्ट्रा टाइम भी दिया गया था, ताकि पेपर पढ़ने में उनका वक्त न बर्बाद हो। स्टूडेंट्स की माने तो पेपर काफी ईजी थे और उनके पेपर काफी अच्छे हुए।

Posted By: Inextlive