थानों का चक्कर काटने वाली पब्लिक का भरोसा अब अब यूपीकॉप पर लिखी जाने वाली ई-एफआईआर पर बढ़ा है. अभी तक एफआईआर लिखने में मशक्कत कराने वाली पुलिस का व्यवहार यूपीकॉप पर बदल गया है. ऑनलाइन शिकायत आते ही तुंरत उस पर एक्शन लिया जा रहा है जिसका नतीजा है कि यूपी में साल 2019 में 17495 साल 2020 में 28764 साल 2021 में 92699 और साल 2022 में अब तक 104067 ई-एफआईआर लिखी गई हैं. गोरखपुर में जहां साल 2021 में महज 59 ई-एफआईआर दर्ज हुई थीं. वहीं 2022 में इसमें कई गुना वृद्धि हो गई और कुल 338 ई-एफआईआर दर्ज हुईं. इस तरह यूपीकॉप के बेस्ट परफॉर्मेंस से प्रदेश की पुलिस की लोकप्रियता पब्लिक के बीच लगातार बढ़ रही है.


गोरखपुर (अनुराग पांडेय).यूपीकॉप से घर बैठे ई-प्राथमिकी पंजीकरण, एफआईआर देखने व डाउनलोड करने, खोई वस्तु का पंजीकरण, चुराए गए या बरामद किए गए वाहन का विवरण, खराब व्यवहार की सूचना देना, चरित्र प्रमाण पत्र, किरायेदार सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जुलूस अनुरोध, विरोध या हड़ताल पंजीकरण अनुरोध, इनामी अपराधियों की फोटो सहित विवरण, अज्ञात शव का विवरण, लापता व्यक्तियों की फोटो समेत फिल्म की शुटिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। गोरखपुर में कैंट में सबसे अधिक ई-एफआईआर2019 में यूपीकॉप सेवा की शुरुआत की गई थी। गोरखपुर की बात करें तो यहां साल 2022 में सितंबर तक सबसे अधिक 113 ई-एफआईआर कैंट थाने में हुई हैं। ऐसा भी कह सकते हैं कि कैंट इलाके की पब्लिक को अब यूपीकॉप की सेवा पर पूरा विश्वास हो चुका है। गोरखपुर के थानों मेें लिखी गई ई-एफआईआर


थाना ई-एफआईआरऊरूवा बाजार 02कैंट 113कैंपियरगंज 02कोतवाली 12खजनी 01

खोराबार 04गगहा 03गीडा 06गुलरिहा 40गोरखनाथ 44गोला 01चिलुआताल 08चौरीचौरा 15झंगहा 06तिवारीपुर 06पिपराइच 04बड़हलगंज 01बांसगांव 03बेलीपार 01राजघाट 03रामगढ़ताल 25शाहपुर 30सहजनवां 06सिकरीगंज 02फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं आई रिक्वेस्ट

प्रदेश में फिल्म की शूटिंग के लिए जहां साल 2019 में 16, साल 2020 में 26, साल 2021 में 20 रिक्वेस्ट आई थीं। वहीं, 2022 में अभी तक कोई रिक्वेस्ट फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं आई है। 2022 में यूपी का हाल सर्विस ------- 2022ईएफआईआर 10,4067खोया लेख 4,94,832एफआईआर डाउनलोड 74,23,547चरित्र सत्यापन 14,34,822कर्मचारी सत्यापन 44,131घरेलु सहायता सत्यापन 10,482किराएदार सत्यापन 17,286पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुरोध 1789घटना का अनुरोध 771जुलूस अनुरोध 389विरोध अनुरोध 209फिल्म शूटिंग के लिए अनुरोध 0 गोरखपुर की पुलिस यूपीकॉप पर अच्छा काम कर रही है। पब्लिक को भी अब इधर उधर दौडऩे से निजात मिल गई है। घर बैठे उनकी एफआईआर दर्ज हो रही है। सभी थाना इसमें अच्छा काम कर रहे हैं।कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive