- क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने मातहतों को दी चेतावनी

- प्रचार सामग्री मिली तो जिम्मेदार होंगे सीओ और एसओ

GORAKHPUR: जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने, चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए एसएसपी रामलाल वर्मा ने पुलिस अधिकारियों, सीओ और थानेदारों की मीटिंग बुलाई। इस दौरान एसएसपी ने लूट और हत्या के मामलों का खुलासा न होने पर नाराजगी जताई। 10 दिनों के भीतर घटनाओं का खुलासा न होने पर संबंधित थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। विधानसभा चुनाव को देखते हुए लाइसेंसी असलहों के जमा कराने, अवैध असलहों की बरामदगी, गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर, अवैध शराब की बरामदगी संतोषजनक न होने पर कड़े लहजे में चेतावनी दी। लापरवाही बरतने वाले थानेदारों को हटाने की संस्तुति कर चुनाव आयोग को पत्र भेजा।

प्रचार सामग्री मिली तो सीओ, एसओ जिम्मेदार

इस दौरान सीओ और एसओ को एसएसपी ने विशेष हिदायत दी। कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में पोस्टर, बैनर, वाल राइटिंग, झंडा या कोई प्रचार सामग्री मिलने पर सबंधित सीओ और एसओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। किसी भी दशा में वाहन पर अवैध रुप से लाल-नीली बत्ती और हूटर लगा मिलने पर कार्रवाई होगी। एसएसपी ने आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने करने के निर्देश भी दिए।

इन बिंदुओं पर जारी किए निर्देश

- विधान सभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

- लाइसेंसी असलहा लेने के बाद ऑनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के मामलों की सूची बनाई जाएगी।

-पैरा मिलेट्री फोर्स के ठहरने के स्थानों उनको दी जाने वाली व्यस्था का इंतजाम करने का निर्देश

-थानों पर चुनाव रजिस्टर बनाकर उसमें उसमें हर तरह की प्रवृष्टि दर्ज कराएं।

-जिले में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए।

Posted By: Inextlive