कोविशील्ड व कोवैक्सीन की सेकेंड डोज ले चुके लोगों को कोर्बेवैक्स की प्रिकॉशन डोज लगाने का आदेश आने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट ने अभियान चलाने का निर्णय लिया है. सरकारी कार्यालयों में 16 से 23 अगस्त तक बूथ बनाकर लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी.


गोरखपुर (ब्यूरो).जहां सौ से अधिक कर्मचारी होंगे, वहीं बूथ बनेगा। इससे कम होने पर दो-तीन कार्यालयों के बीच एक बूथ बनाया जाएगा। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि 18 से 59 वर्ष के बीच के लोगों को भी प्रिकॉशन डोज फ्री लगाई जा रही है। यह सुविधा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 30 सितंबर तक दी है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए यह सुविधा पहले से फ्री है।233 लोगों को लगी वैक्सीनकोविड टीकाकरण अभियान में शुक्रवार को 65 बूथों पर 233 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाया गया। रक्षाबंधन पर्व होने के नाते बूथों पर बहुत कम संख्या में लोग पहुंचे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नंदलाल कुशवाहा ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। लोग बूथों पर आएं, सभी को वैक्सीन लगाया जाएगा।25 लोगों में मिला कोरोना संक्रमण
कोविड संक्रमण की जांच में शुक्रवार को 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 15 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। जिले में 129 एक्टिव पेशेंट हैं। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि जिले में पहली लहर से लेकर अब तक 67970 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 66965 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 866 की मौत हो चुकी है। उन्होंने बचाव की अपील की है।

Posted By: Inextlive