कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच देने का सिलसिला अब 12-14 वर्ष तक के बच्चों के लिए भी शुरू कर दिया गया है. एमपी इंटर कॉलेज ग्राउंड इसके लिए शिविर लगाया गया जहां छोटे बच्चों के साथ पेरेंट्स भी पहुंचे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। सुबह से देर शाम तक चले टीकाकरण अभियान के पहले दिन 3280 बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच दिया गया।बुक करा सकते हैं स्लॉटसीएमओ ने बताया कि 12-14 वर्ष तक के बच्चों के लिए अब हर दिन प्रत्येक सीएचसी-पीएचसी पर कोविन पोर्टल के माध्यम से स्लॉट बुक कर वैक्सीनेशन करवा सकते हैैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बच्चों का वैक्सीनेशन हर हाल में किया जाएगा। इसके लिए 1,88,815 बच्चों का वैक्सीनेशन के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चिल्लुपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने बड़हगलंज पीएचसी पर वैक्सीनेशन ड्राइव का उद्घाटन किया। तिलक लगाकर किया गया स्वागत


बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए अब वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए खास इंतजाम किए गए। बसतंपुर स्थित अर्बन पीएचसी को बैलून से सजाया गया। यहां पर ब्लाइंड स्कूल के बच्चों से उद्घाटन करवाकर वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू की गई। यूपीएचसी बसंतपुर की मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ। पल्लवी श्रीवास्तव ने बताया कि स्वींटन प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का वैक्सीनेशन के बाद उन्हें चॉकलेट और टॉफी देकर उन्हें घर के लिए भेजा गया। वैक्सीनेटर किरण चौरसिया, वेरिफायर आशीष और चंद्रशेखर के साथ-साथ मॉनीटरिंग के लिए ओंकारनाथ और अजय का विशेष सहयोग रहा। इसके साथ ही क्षेत्र की आशा बहुएं जीता, कुसुम भारती, माया और बबिता ने अहम भूमिका निभाई। डॉ। पल्लवी ने बताया कि स्वींटन के 40 बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया। सबसे पहले उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। उसके बाद उनका वैक्सीनेशन किया गया।कोविन पोर्टल पर आज से शुरू हुई बुकिंग जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एएन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार से सभी सीएचसी-पीएचसी पर वैक्सीनेशन लग सकेगा। कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुक करवाकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैैं। उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों में जिनका जन्म 2008 और 2009 में हुआ है। वे कोविड टीकाकरण के लिए एलिजबल है। वह अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन करवा सकते है। अगर स्लॉट बुकिंग नहीं भी करवा सकें तो मौके पर जाकर स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैैं। सभी सीएचसी-पीएचसी पर वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।कैसे करती काम - कोर्बेवैक्स वैक्सीन की दो खुराक मांसपेशियों में लगाई जाती हैं।- इनका गैप 28 दिन होना चाहिए। - इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के तापमान में स्टोर किया जाता है।- इसकी 20 खुराक और 10 खुराक के पैक आएंगे।- एक सिंगल डोज में 0.5 एमएल वैक्सीन लगनी होगी।

बूथ - वैक्सीनेशन सहजनवां - 560 कौड़ीराम - 350 सरदारनगर - 26गगहा - 17पिपराइच - 39 ब्रह्मïपुर - 9 बांसगांव - 98 उरूवा - 50 भटहट - 40 कैंपियरगंज - 104खजनी - 20 खोराबार - 220 चरगावां - 18जंगल कौडिय़ा - 102 पिपरौली - 35बेलघाट - 484डेरवा - 181 पाली - 452 अर्बन - 315 कुल - 3280स्कूल खुलने से पहले 12-14 वर्ष तक के बच्चों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। मार्च महीने में ज्यादा से ज्यादा बच्चों का वैक्सीनेशन हो जाए। इसके लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा। स्कूलों में भी कैंप लगाया जाएगा। ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके।- डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive