जिले के थानों पर हर रविवार को दुराचारी सभा लगेगी. पुलिस स्टेशन के एरिया में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर माफिया और टॉप-10 को हर हफ्ते थाने पहुंचकर हाजिरी लगानी होगी. चार हफ्ते गायब होने पर उनके खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही वहीं उनकी जमानत लेने वाले लोगों पर भी पुलिस शिकंजा कसेगी. इसी हफ्ते से इस अभियान की शुरुआत होगी. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में रहने वाले चिन्हित बदमाशों का बीपीओ हलका दरोगा और थाना प्रभारी वेरिफिकेशन करेंगे. इसके लिए उनके थाना क्षेत्र के कम से कम 25 फीसदी बदमाश बुलाए जाएंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो). जिले में क्राइम कंट्रोल करने के लिए पुलिस नए-नए तरीके अपना रही है। हाल के दिनों में जहां लुटेरों, टप्पेबाजों और चेन स्नेचरों से पुलिस की सामने-सामने मुठभेड़ हुई है। वहीं नए गुंडा और गैंगेस्टर भी चिन्हित किए जा रहे हैं। कुछ बदमाशों ने जिला छोड़कर गैर प्रदेशों की राह पकड़ ली है। वह पुलिस के डर से या तो कोई काम कर रहे हैं। या फिर किसी कारोबार में जुड़ गए हैं। ऐसे बदमाशों खासकर हिस्ट्रीशीटर का वेरिफिकेशन कराने के लिए उनके परिजन थाने पर आएंगे। वीडियो काल के जरिए बातचीत करके पुलिस को जानकारी देंगे। यह प्रक्रिया पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में थाने पर अपनाई जाएगी। निरस्त कराई जाएगी जमानत
एसएसपी का कहना है कि हर रविवार को थानों पर लगने वाली दुराचारी सभा में एरिया के सभी हिस्ट्रीशीटर में कम से कम 25 फीसदी का वेरिफिकेशन होगा। एक बार में जो नहीं थाने पर पहुंचेगा। उसे दूसरे रविवार को बुलाया जाएगा। इसी तरह से यह प्रक्रिया चलती रहेगी। यदि कोई हिस्ट्रीशीटर नहीं पहुंचेगा तो उसके जमानतदारों पर कार्रवाई होगी। मान लिया जाएगा कि हिस्ट्रीशीटर किसी अपराध में लिप्त है, इसलिए जमानत भी खारिज कराने की प्रक्रिया होगी। उनके शरणदाता और मददगार भी कार्रवाई की जद में आएंगे। इस दौरान बदमाश की वर्तमान स्थिति, उसके कामकाज का ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। जिले में चिन्हित गैंग कैटेगरी गैंग सदस्य आईएस 02 14 आईआर 03 12डी गैंग 92 385 कुल 97 411 गोरखपुर में कुल हिस्ट्रीशीटर जिले में कुल हिस्ट्रीशीटर - 1500 तीन साल में जिनके खिलाफ नहीं हुआ केस - 81 पुलिस की जांच में इनएक्टिव हिस्ट्रीशीटर - 546थानों पर हर रविवार को दुराचारियों को बुलाकर उनका वेरिफिकेशन किया जाएगा। यदि कोई बाहर किसी दूसरे प्रदेश या जिले में रहता है तो उसके परिजन वीडियो कॉलिंग से बात कराएंगे। वर्तमान में वह क्या कर रहा है। कहां पर हैं सहित कई बिंदुओं पर डिटेल तैयार की जाएगी। डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी

Posted By: Inextlive