लूट कर धनवान बने लुटेरों की पुलिस अब अच्छे से खबर ले रही है. चिलुआताल एरिया के ऐसे ही एक कुख्यात लुटेरे विरेंद्र कसौधन की करीब ढाई करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति पुलिस और प्रशासन ने रविवार को जब्त की.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गैंगेस्टर एक्ट में अभियुक्त विरेन्द्र के जंगल बेनी माधव नंबर 2 स्थित 21 कमरों वाला 3 मंजिला भवन और इसके अलावा 16 कमरों वाला दो मंजिला भवन में सदर तहसीलदार, सीओ कैंपियरगंज, थानाध्यक्ष चिलुआताल और पीपीगंज की मौजूदगी में जब्त कर उसमे प्रशासन का ताला जड़ा। चिलुआताल में दर्ज हैं केस मोहरीपुर निवासी ठाकुर प्रसाद के पुत्र विरेन्द्र कसौधन पर चिलुआताल थाने में हत्या, लूट, साजिश समेत अन्य मामलों में आधा दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे हैं। रविवार को जंगल बेनी माधव नंबर में स्थित गाटा संख्या- 507 रकबा 0.184 हेक्टेयर में निर्मित 3 मंजिला भवन और गाटा संख्या 508 रकबा 0.030 हेक्टेयर में निर्मित 2 मंजिला मकान प्रशासन ने जब्त किया है। कैंट में सबसे अधिक गैंग चिह्नित
सबसे अधिक गैंग साल 2023 में कैंट थाना एरिया में चिह्नित की गई हैं। यहां 9 गैंग पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। वहीं कार्रवाई में गुलरिहा दूसरे नंबर पर यहां 7, पिपराइच और शाहपुर में 5-5 गैंग को चिह्नित कर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। थाना रजिस्टर्ड गैंगेस्टर


1. बड़हलगंज 022. बेलीपार 013. बेलघाट 034. कैंट 095. चौरीचौरा 026. चिलुआताल 047. गगहा 058. गोला 019. गोरखनाथ 0210. गुलरिहा 07

11. हरपुर बुदहट 0112. झंगहा 0213. खजनी 0214. खोराबार 0215. पिपराइच 0516. राजघाट 0217. सहजनवा 0118. शाहपुर 0519. सिकरीगंज 0220. उरूवा बाजार 0221. रामगढ़ताल 05
22. गीडा 0323. पीपीगंज 0124. कोतवाली 0225 तिवारीपुर 0126. कैंपियरगंज 02गोरखपुर में गैंगेस्टर एक्ट में हुई बड़ी कार्रवाई। भू-माफिया ओमप्रकाश पाण्डेय की 6 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त। नशा कारोबारी पंडिताइन की 13.5 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त। मेडिकल माफिया अभिषेक यादव की 103 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त। भू-माफिया जवाहर यादव की 416 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त। भू-माफिया भृगनाथ सिंह की 8.5 करोड़ की संपत्ति जब्त। माफिया सुधीर सिंह की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त। माफिया अजीत शाही की 14.73 करोड़ की संपत्ति जब्त । राकेश यादव के 5 करोड़ संपत्ति पर बुलडोजर चला
वीरेन्द्र कुख्यात लुटेरा है। इसकी करीब ढाई करोड़ की अवैध संपत्ति चिह्नित की गई थी। गैंगेस्टर एक्ट के तहत धारा 14 में इसके दो भवन को जब्त किया गया है। इसकी और भी अवैध संपत्ति का पता लगाया जा रहा है। मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नॉर्थ

Posted By: Inextlive