नगर निगम में कुल 80 वार्ड हैैं. इन वार्ड में कुल 1038933 वोटर्स हैैं. इनमें 570976 पुरुष व 467957 महिला वोटर्स हैैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इनमें जो नवंबर व दिसंबर माह में हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जो अपने नाम जुड़वा चुके हैैं, उनके नाम में तमाम खामियां सामने आ रही हैैं। हालांकि नाम, उम्र, पता में सुधार के लिए जो आपत्तियां आ रही हैैं, उनके करेक्शन जारी थे, लेकिन 11 मार्च से शुरु हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में फिर से आपत्तियां आने का सिलसिला जारी हो गया है। केस 1स्मृति बताती हैैं कि नगर निकाय चुनाव में इस बार वोट डालने का मौका मिलेगा। शादी के बाद पहली बार वोट डालेंगी। नवंबर माह में ही वोटर लिस्ट में नाम तो दर्ज हो गया है, लेकिन नाम और उम्र में मिस्टेक है। नाम स्मृति की जगह इस्मृति हो गया है, वहीं उम्र 26 से 56 वर्ष दर्ज हो गया है। अब इसके सुधार के लिए आवेदन किया है। केस 2
अखिलेश मिश्रा बताते हैैं कि उनका नाम अखिलेश मिश्रा है, लेकिन वोटर लिस्ट में अखिलेंद्र दर्ज हो गया है। उम्र है 36 लेकिन दर्ज हो गया 56 वर्र्ष। वहीं पिता के नाम में भी गड़बड़ी हुई है। ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने के बाद किसी तरह से नाम मिला भी तो वह भी त्रुटियों से भरा हुआ है। हालांकि, करेक्शन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदन किए हैैं।


10 लाख से उपर है नगर निगम में वोटर्स यह दो केस बानगी भर है। ऐसे दर्जनों मामले इन दिनों फिर से जिला निर्वाचन कार्यालय में आने लगे हैैं। वहीं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्या ने बताया कि जो भी त्रुटियां हैैं, वह संसोधन के लिए फार्म-16 भर सकते हैैं। इसके लिए बीएलओ के पास जाने की जरूरत नहीं है। वह सीधे जिला निर्वाचन कार्यालय आकर भर सकते हैैं। एक अप्रैल को जारी होगी फाइनल सूची दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश ने निर्देशित किया है कि 11 से 17 मार्च तक ड्राफ्ट के रुप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण, दावें व आपत्तियां प्राप्त करना है। इस बीच मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा सकते हैैं और सुधार भी करवा सकते हैैं। इन सभी दावें व आपत्तियों का निस्तारण 18 से 22 मार्च तक किया जाएगा। वहीं इन दावें एवं आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी की जाएगी। उन्हें पूरक सूची-1 में समाहित किया जाएगा। इसके लिए 23 से 31 मार्च डेट डिसाइड की गई है। वहीं एक अप्रैल को अंतिम रुप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन किया जाएगा।

निर्वाचन क्षेत्र - पुरुष - महिला - कुल वोटर्स नगर निगम - 5,70,976 - 4,67,957 - 10,38,933सहजनवां - 18,827 - 15,412 - 34,239बांसगांव - 8,783 - 8,055 - 16,838 मुंडेरा बाजार - 13,961 - 12,681 - 26,642पीपीगंज - 23,354 - 21,335 - 46,689 पिपराइच - 17,735 - 16,824 - 34,559गोला बाजार - 22,595 - 19,579 - 42,174 बड़हलगंज - 18,688 - 16,893 - 35,581 उनवल - 10,233 - 9,352 - 19,585 चौमुखा - 10,538 - 96,66 - 20,204उरूवा बाजार - 11,657 - 10,945 - 22,602घघसरा बाजार - 11,421 - 10094 - 21,515 जिन्हें नाम या उम्र में संशोधन करवाना है। वह फार्म 16 भरकर संशोधन करवा सकते हैैं। जो त्रुटियां हुई हैैं, उसके संशोधन चल रहे हैैं। इन दिनों मौका है। इसका लाभ उठा सकते हैैं। राजेश कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive