Gorakhpur : सेंट एंड्रयूज कॉलेज के स्टूडेंट विनोद इस साल बीएससी फाइनल इयर के एग्जाम में अपीयर हैं. विनोद आगे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमएससी इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री में एडमिशन लेना चाहता था. इसके लिए उसने फॉर्म भी भरा. 22 और 23 जुलाई को उसकी एएमयू में काउंसिलिंग है. इसके लिए लेटर भी आ चुका है. लेकिन विनोद चाहकर भी वहां एडमिशन नहीं ले पाएगा. रीजन है अभी तक उसका बीएससी फाइनल इयर का रिजल्ट डिक्लेयर न होना. वह इस संबंध में कई दिन से डीडीयू के चक्कर लगा रहा है. लेकिन एग्जामिनेशन कंट्रोलर और वीसी उसमें कुछ नहीं कर पा रहे. इन लोगों ने विनोद को कहा कि उसे प्रॉविजनल सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा जिससे यह प्रूव होगा कि उसने बीएससी के एग्जाम दिए हैं. लेकिन यह सर्टिफिकेट भी शायद ही विनोद की हेल्प कर सके. क्योंकि एएमयू में एक कंडीशन यह है कि रिजल्ट डिक्लेयर होना चाहिए.


ड्रॉप न करना पड़े सालयह कहानी सिर्फ विनोद की नहीं है। बल्कि उसके जैसे सैंकड़ों स्टूडेंट्स इस समय एएमयू, डीयू, बीएचयू, जेएनयू जैसी नामी यूनिवर्सिटी में एडमिशन से वंचित हो रहे हैं। अब इन स्टूडेंट्स के सामने यही ऑप्शन है कि या तो उनका डीडीयू में ही एडमिशन हो जाए या फिर वह अपना एक साल ड्रॉप करें। अपना फ्यूचर खराब होता देख स्टूडेंट्स बहुत परेशान हैं।क्यों लिया एडमिशनइस साल डीडीयू के रिजल्ट निकलना काफी लेट शुरू हुए हैं। इसी वजह से स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है। ग्रेजुएशन के रिजल्ट तो जुलाई फर्स्ट वीक के बाद से आना शुरू हुए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने ग्रेजुएशन के लिए डीडीयू में एडमिशन लिया था उनमें से बहुत तो अब यह सोच कर पछता रहे हैं कि आखिर उन्होंने यहां एडमिशन ही क्यों लिया।

Posted By: Inextlive