शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान अब व्हाइट फीमेल टाइगर के दीदार भी हो सकेंगे. लखनऊ चिडिय़ाघर से बाघिन को लाया जा रहा है. सोमवार रात करीब एक बजे तक उसके पहुंचने की उम्मीद है. इसकी उम्र सात साल है नाम गीता है. नीली आंखों वाली बाघिन के आने से जू में उसे देखने के लिए और भीड़ जुटेगी. लखनऊ जू से सोमवार शाम वेटनरी डॉ. योगेश प्रताप सिंह वन रक्षक नीरज सिंह ट्रक से बाघिन को लेकर निकले हैं. योगेश ने बताया कि रात एक बजे के करीब वह गोरखपुर पहुंच जाएंगे. बाघिन को पिंजड़े में रखा गया है. उसके देखरेख और खाने पीने का इंतजाम किया गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर जू में सफेद बाघिन को लाना सीएम योगी की सौ दिन की प्राथमिकता वाले की कार्यों की सूची में था। इसी प्राथमिकता के चलते बाघिन को लाया जा रहा है। दस किलोग्राम रोज खाती है मांसयोगेश ने बताया कि बाघिन दस किलोग्राम मांस रोज खाती है। रास्ते में उसके लिए इंतजाम किया गया है। जू में पहुंचने पर रोज इंतजाम किया जाएगा। गोरखपुर का वातावरण भी बाघिन के लिए अनुकूल है।

Posted By: Inextlive