- केन्द्र सरकार के 2 साल पूरे होने पर आयोजित विकास पर्व समारोह में बोले सदर सांसद

SAHJANWA: गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ ने सहजनवां में विकास के साथ हिंदुत्व को भी पार्टी का मुद्दा बताया। कहा कि

2 साल के शासन में केन्द्र ने सबको लाभान्वित किया है। अब 2017 में प्रदेश में भी पार्टी की सरकार बनेगी।

सहजनवां स्थित एक मैरेज हॉल में आयोजित समारोह में सांसद ने उज्ज्वला योजना तहत गैस कनेक्शन का भी वितरण किया। उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और बाकी पार्टियों को विकास में रोड़ा बताया। योगी ने कहा कि तुष्टीकरण नीति के कारण ही अनेक योजनाओं का कार्य ठप है। जिसका धन केंद्र सरकार ने बहुत पहले ही अवमुक्त कर दिया है। खाद कारखाना, एम्स, सहजनवां-बखिरा मार्ग, सुरगहना-पीपीगंज मार्ग के लिए धन अवमुक्त हो चुका है।

300 गांवों का विद्युतीकरण

योगी ने कहा कि सहजनवां चौराहे पर ओवरब्रिज के साथ ही 300 गांवों में विद्युतीकरण कार्य जल्द शुरू होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ। आरडी सिंह ने किया। अध्यक्षता सत्यव्रत तिवारी ने की। इस दौरान जनार्दन त्रिपाठी, सुनील सिंह, अश्वनी त्रिपाठी, शीतल पांडेय, रामजियावन मौर्य, संजय शुक्ल, मदन मुरारी, सुरेन्द्र सिंह, सोलंकी, रामबचन, उदयभान सिंह, नरेंद्र शुक्ल, रमाशंकर शुक्ल, छोटेलाल मौर्य, राकेश मौर्य आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive