गर्मी की छुट्टिïयां चल रही हैैं. ऐसे में बच्चों संग बुजुर्ग और जवान भी मस्ती के साथ-साथ अपने फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट को चुन रहे हैैं. कोई आउट ऑफ स्टेशन फैमिली संग गया है तो कोई गोरखपुर के ही टूरिस्ट स्पॉट पर घूम रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।यही वजह है कि हर महीने की तरह मई महीने में भी सबसे ज्यादा चिडिय़ाघर और रामगढ़ताल एरिया में स्थानीय टूरिस्ट का फूट फॉल सबसे ज्यादा रहा। वहीं दूसरे नंबर पर रेल म्यूजियम है। जहां पर लोग घूमना पसंद करते हैैं। गोरखपुर में बढ़ रहे टूरिस्ट


बता दें, गोरखपुर प्रतिदिन टूरिस्ट का फेवरेट डेस्टिनेशन प्लेस बनता जा रहा है। जब से चिडिय़ाघर का निर्माण हुआ और दुर्लभ प्रजातियां आई हैैं। दर्शकों के देखने वालों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है। सुबह से लेकर शाम तक जहां चिडिय़ाघर में भीड़ रह रही है। वहीं शाम के वक्त भी सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही हैैं। टूरिज्म डिपार्टमेंट से मिले आंकड़े के मुताबिक, रेल म्यूजियम में जहां 18,976 लोग रेल से जुड़ी चीजें देखने के लिए उमड़े। वहीं गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ सेल्फी के लिए पसंदीदा जगह बन चुका है। रात के वक्त गोरखनाथ मंदिर परिसर की खूबसूरती लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैैं।बच्चों को दिख रहीं दुर्लभ तस्वीरें

टूरिज्म डिपार्टमेंट के मुताबिक, गोरखपुर में जितने भी टूरिस्ट आते हैैं। उन्हें रामगढ़ताल के जेट्टïी, रेल म्यूजियम में दुर्लभ तस्वीरें उन्हें भा रही हैैं। तमाम तरह के रेल इंजन और बच्चों को झूलने के लिए झूला और टॉयज ट्रेन बच्चों को आकर्षित करते हैैं। खाने पीने के लिए लजीज व्यंजन के साथ-साथ पार्टी सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट स्पॉट बन चुका है। यही वजह है कि रात के 9 बजे तक म्यूजियम खचाखच भीड़ से भरा रहता है। एक नजर में टूरिस्ट टूरिस्ट प्लेस - टूरिस्ट चिडिय़ाघर - 75,372रेल म्यूजियम - 18,976 गोरखनाथ मंदिर - 10,100तरकुलहा देवी - 6599बोट जेट्टïी - 5500मुंजेश्वरनाथ - 4460 महादेव झारखंडी - 3800विष्णु मंदिर - 3100गीता वाटिका - 2600बुढिय़ा माई मंदिर - 2450 डोहरिया कला - 610 गीता प्रेस - 425गोरखपुर में टूरिस्ट स्पॉट की संख्या पहले से काफी बढ़ गई है। यही वजह है कि अब फूटफॉल भी बढ़ गया है। लोगों को आकर्षित करने वाले चिडिय़ाघर, गोरखनाथ मंदिर और रेल म्यूजियम बेहद आकर्षित कर रहे हैैं। रवींद्र कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी

Posted By: Inextlive